Placeholder canvas

UAE से INDIA के लिए मिलने लगा टिकट, सुबह से लग गयी कार्यालय के आगे भारतीय कामगारों की कतार

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से UAE देशों में फंसे हुए भारतीय लोगों को वंदे भारत मिशन के जरिये वापस लाया जा रहा है। वहीं इस बीच इस मिशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, दुबई में मिशन वंदे भारत द्वारा संचालित फ्लाइट की डायरेक्ट टिकट सेलिंग की घोषणा हुई है जिसके बाद UAE से भारत वापस आने वाले भारतीय कामगारों और लोगों की दुबई के एयर इंडिया टिकट कार्यालय में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई हैं। जिन लोगों ने भारत आने के पंजीकरण कराया हो वो यह से फ्लाइट की टिकट ले सकते हैं।

इस टिकटिंग कार्यालय के खुलने का समय 8:15 था लेकिन इससे पहले ही यहां पर टिकट लाने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं जब कार्यालय 9 बजे खुला। तब टिकट कार्यालय के दाईं ओर एआई कार्यालयों के प्रवेश द्वार से सलाउद्दीन मेट्रो स्टेशन तक और बाईं ओर सिटी स्टार होटल, डीरा में लोगों की कतार लगी हुई थी।

वहीं टिकट खरीदने के लिए सबसे ज्यादा लोग ब्लू कॉलर कार्यकर्ता थे।  इनमें से ज्यादार कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और तमिलनाडु सहित  कुछ अन्य शहरों के टिकट खरीदने के इच्छुक थे। कतार कम संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। बता दें, यहां से टिकट लाने वाले लोगों भारत लौटने से पहले अनिवार्य शर्तों का पालन करना होगा और इस बात की जानकारी रविवार को भारतीय दूतावास ने दी थी।

UAE से INDIA के लिए मिलने लगा टिकट, सुबह से लग गयी कार्यालय के आगे भारतीय कामगारों की कतार

वहीं टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े एक कार्यकर्ता ने कहा, “मैं लखनऊ की यात्रा जाना चाहता हूँ । मेरे गृहनगर में कोई चार्टर उड़ानें आयोजित नहीं की जा रही हैं। इसके अलावा, मैं चार्टर उड़ानों पर जाने का जोखिम नहीं उठा सकता क्योंकि उनके टिकटों की कीमत Dh1,000 से अधिक है। वंदे भारत की उड़ान के लिए टिकट की कीमत Dh730 है। ”

इसी के साथ भारत जाने के लिए टिकट खरीदने वाले शख्स ने कहा “मैंने भारत के लिए इस विशेष टिकट को प्राप्त करने के लिए पैसे उधार लिए। मैंने कॉन्सुलेट वेबसाइट पर बहुत पहले ही पंजीकरण कर लिया था, मुझे अभी कॉल प्राप्त करना बाकी है। मेरे पास यहां जीवित रहने का कोई साधन नहीं है।”