Placeholder canvas

दुबई में आज से Sterilisation Programme रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा

कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 53 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना संक्रमण संक्रमण को रोकने के लिए यूएई में National Sterilisation Programme (राष्ट्रीय कीटाणुशोधन कार्यक्रम) शुरू किया था। वहीं अब इस प्रोग्राम में अब बड़ा बदलाव होने वाला है।

UAE में 27 मई बुधवार से लॉकडाउन खुल चुका है। वहीं इस बीच दुबई में National Sterilisation Programme का समय भी बदल दिया है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई में Sterilisation Programme रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया गया था।  इस दौरान निवासियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी। मालूम हो कि, इससे पहले राष्ट्रीय बंदी कार्यक्रम शाम 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक किया जा रहा था।

दुबई में आज से Sterilisation Programme रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा

 

इस Sterilisation Programme शुरू होने से पहले सभी लोगों से आग्रह किया है कि कि वे प्रतिबंध के घंटों से पहले ही अपनी किराने का सामान या अन्य आवश्यकताएं सामन प्राप्त कर लें।

जानकारी के लिए आपको बता दें,  दुबई में सारे कारोबार 6 बजे से रात 11 बजे तक बिना रोक-टोक के खुले रहेंगे। बुधवार से दुबई के सभी नागरिक 6 बजे से रात 11 बजे तक घूम सकते हैं। वहीं social distancing और निरंतर sanetistaion के साथ सिनेमा हॉल, इनडोर जिम खुले रहेंगे।

वहीं खुदरा दुकानें और थोक भंडार सब खुलेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात वापस जाना चाहते हैं उनके लिए दुबई एअरपोर्ट खुला रहेगा। इसके साथ ही क्लिनिक, स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेंगे साथ ही यहां पर दो से ढाई घंटे की सर्जरी की अनुमति होगी। वहीं शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बुधवार से खुल जायेंगे।

दुबई में आज से Sterilisation Programme रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा

वहीं इस दौरन कई नियमों का पालन करना होगा, सभी लोगों को मास्क लगाना होगा। 12 साल से कम उम्र के बच्चे, 60 से अधिक उम्र के लोग और पुरानी बीमारियों वाले लोगों को शॉपिंग सेंटर, सिनेमा, जिम आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसी के साथ सभी को हमेशा दो मीटर की social distancing बनाई रखनी होगी। वहीं देश में आने वाले सभी यात्रियों को 14-दिवसीय संगरोध का पालन करना होगा।