Placeholder canvas

घरेलू कामगारों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, 7 दिसंबर से लौट सकेंगे कुवैत

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर घरेलू कामगारों को लेकर है। दरअसल, कुवैत में घरेलू कामगारों की वापसी को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत सरकार के प्रवक्ता तारेक अल मजरे ने कुवैत के मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के बाद जानकारी दी है कि घरेलू कामगार 7 दिसंबर से कुवैत लौटना शुरू कर देंगे। वहीं सिविल एविएशन के प्रवक्ता साद अल ओताबी ने अल राय को बताया कि उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और 10 महीने के अंतराल के बाद कुवैत में घरेलू कामगारों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रायोजकों को देश में आने से पहले घरेलू कामगारों की जानकारी दर्ज करने के लिए एक ऑनलाइन इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा। हालांकि 80,000 घरेलू कामगारों के कुवैत लौटने की उम्मीद है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रति दिन 600 व्यक्ति की वापसी होगी ताकि कोई भीड़भाड़ और लंबी लाइनें न लगे।

घरेलू कामगारों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, 7 दिसंबर से लौट सकेंगे कुवैत

इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि वे उड़ानों के लिए एक निश्चित लागत निर्धारित करने के लिए स्थानीय एयरलाइंस के साथ बातचीत कर रहे हैं। एयरलाइन टिकट की कीमत इस प्रकार होगी: भारत से आने वाले लोगों के लिए 110 कुवैती दीनार, फिलीपींस से आने वाले लोगों के लिए 200 कुवैती दीनार और श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आने वालों के लिए कुवैती दीनार होगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी और इस वजह से इन लोगों वापस स्वदेश लौटना पड़ा वहीँ अब सब चीजे शुरू हो गयी है और इस वजह प्रवासी स्वदेश लौट रहे है  लेकिन इस कोरोने वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत ने 34 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसक वजह से घरेलू कामगार वापस नहीं लौट पा रहे हैं।