Placeholder canvas

दुबई से 189 प्रवासियों को लेकर वाराणसी पहुंचा स्पेशल विमान

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच खाड़ी देशों में फंसे लोगों को मिशन वंदे भारत के तहत वापस लाया जा रहा है। इस मिशन के तहत अब तक कई हज़ार लोगों अपने देश वापस लाया जा चुका हैं। वहीं इस मिशन के तहत शुक्रवार, 29 मई को 189 लोग स्वदेश वापस पहुंचे।दरअसल, मिशन वंदे भारत का तीसरा चरण शुरू हो गया है। वहीं इस तीसरे चरण में शुक्रवार को दुबई से वाराणसी समेत पूर्वांचल के 189 लोग भारत लौटे।

लाइव हिन्दुस्तान के मुताबिक, ये विमान एफजेड 4175 शाम 5 बजे दुबई एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और यह विमान बीती रात्रि 8:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। पहले ये विमान दोपहर में आने वाला था लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव होने के कारण ये विमान शाम के समय रवाना हुआ था। वहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ये विमान एफजेड 4176 बनकर 9:35 बजे दुबई के लिये प्रस्थान किया।

दुबई से 189 प्रवासियों को लेकर वाराणसी पहुंचा स्पेशल विमान

 

 

इसी के साथ इस विमान के आने से पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारी कर दी गयी है। इन सभी यात्रियों की वाराणसी एअरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग जांच तथा उनके बैग को सैनिटाईज करने के बाद कस्टम और इमीग्रेशन जांच की गई। उसके बाद इन सभी लोगों को वाराणसी एअरपोर्ट से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया।

इससे पहले मिशन वंदे भारत के तहत 18 मई को एयर इंडिया के विषेश विमान से 82 यात्रियों को लंदन से वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया था। आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 58 लाख से ज्यादा लोगों इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है और इस वजह से सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी है।