Placeholder canvas

कल से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हुआ दुबई, लेकिन AIRPORT पर करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना वायरस की वजह से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी गयी थी ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन जुलाई महीने से UAE ने अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है साथ ही UAE में अब 7 जुलाई से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए भी तैयार है और इस बात की जानकारी ट्वीट द्वारा मिली है।

दरअसल, दुबई ने घोषणा की थी कि वह 7 जुलाई से पर्यटकों का स्वागत करेगा। पर्यटकों को अपनी यात्रा के 96 घंटे के भीतर जारी कोविद -19 नकारात्मक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है या हवाई अड्डे पर पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। वहीं इस बीच रविवार को दुबई मीडिया कार्यालय ने दुबई एयरपोर्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें इस बात की जानकारी मिली है कि सामाजिक रूप से यात्रा करना कैसा दिखता है उड़ानों को लेकर दुबई एयरपोर्ट्स ने सख्त एहतियाती स्वास्थ्य उपाय लागू किए हैं।

वहीं यात्रियों को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए देखा गया है। इसी के साथ मास्क और दस्ताने पहनने जैसे जरुरी नियमों का भी पालन किया जा रहा है। वहीं इन तस्वीर में यात्रियों ने प्रतीक्षा क्षेत्रों में एक दूसरे के बीच कम से कम एक सीट खाली छोड़ दी गयी है ताकि इस वायरस के संक्रमण ना फैलें।

इसी के साथ कई जगहों पर पोस्टर और डिजिटल इंटरफेस लगाया है जिसमे यात्रियों को 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखने और अच्छे हाथ की स्वच्छता का अभ्यास करने की आवश्यकता के बारे में बताया जा रहे हैं।  दुबई में प्रवेश यात्रा करने वाले सभी यात्रिओं के पास कोविड-निगेटिव सर्टिफिकेट होने जरुरी हैं। वहीं दुबई एअरपोर्ट पर बनाए गये सभी नियमों का पालन करना होगा जिसमे कोविड-19 टेस्ट और 14 दिन का क्वारंटाइन जैसे नियम भी शामिल है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सरह ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने क एलिए ये सभी नियतं बनाए गये हैं।