Placeholder canvas

दुबई एयरपोर्ट से हटाए जाएंगे कोविड-19 रैपिड टेस्ट सेंटर, 16 अगस्त से इस जगह होगें शिफ्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये दुबई एयरपोर्ट्स पर कोविड-19 रैपिड टेस्ट स्टेशन बनाया गया था लेकिन अब दुबई एयरपोर्ट्स ने कोविड -19 रैपिड टेस्ट स्टेशन को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल दुबई एयरपोर्ट्स ने जानकारी दी है कि कोविड-19 रैपिड टेस्ट स्टेशन अब दुबई एयरपोर्ट प्रस्थान टर्मिनलों पर उपलब्ध नहीं होंगे। इन कोविड-19 रैपिड टेस्ट स्टेशनों को 16 अगस्त से हवाई अड्डे के बाहर शबाब अल अहली फुटबॉल क्लब, नर अल मुल्ला प्लाजा, एन अल नाहदा स्ट्रीट शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं सभी यात्री प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को भी यहां पर टेस्ट करवा सकते हैं।

दुबई एयरपोर्ट से हटाए जाएंगे कोविड-19 रैपिड टेस्ट सेंटर, 16 अगस्त से इस जगह होगें शिफ्ट

वहीं इन स्टेशनों पर टेस्ट करने के लिए यात्री को वैध टिकट या आरक्षण रखने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। जो कि यात्रा करने से 96 घंटे पहले करवाना बहुत ही जरुरी है। वहीं इन स्टेशनों पर से कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए एक ‘फिट टू ट्रैवल’ स्टिकर उन यात्रियों के पासपोर्ट पर चिपका दिया जाएगा जिनके टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी।

इसी के साथ ‘फिट टू ट्रैवल’ स्टिकर को लेकर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस स्टिकर को तब तक न हटाएं जब तक कि वे अपने अंतिम यात्रा वाली जगह पर न पहुंच जाएं, क्योंकि अगर वो स्टिकर को हटा देते हैं तो उन्हें कोविड-19 रिपोर्ट की आवश्यकता होगी।

दुबई एयरपोर्ट से हटाए जाएंगे कोविड-19 रैपिड टेस्ट सेंटर, 16 अगस्त से इस जगह होगें शिफ्ट

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने विदेशों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी और ये नियम कोरोना वायरस की वजह से बनाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।