Placeholder canvas

दुबई में इस खास तरह मनाई जा रही दीवाली का त्यौहार, देखें तस्वीर

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और इस बार दिवाली इस कोरोना कहर के बीच मनाई जा रही है। वहीं इस दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीर यूएई में देखने को मिली।

दरअसल UAE में दिवाली के मौके पर 13, नवंबर, 2020 को प’टाखे और फव्वारा प्रदर्शन को देखने के लिए सैकड़ों लोग पाइंट, पॅाम जुमेराह में इकट्ठा हुए। वहीं दुबई के निवासी अल सीफ, दुबई में दिवाली के उपलक्ष्य में प्रदर्शन पर भारतीय नृत्य प्रदर्शन भी हुआ।

 

दुबई में इस खास तरह मनाई जा रही दीवाली का त्यौहार, देखें तस्वीर

इसी के साथ दिवाली के मौके पर दिवाली पर फेस्टिवल सिटी, दुबई में लेजर शो भी हुआ और भारत के वाणिज्य दूतावास  दुबई में भी दिवाली मनाई गयी।

दुबई में इस खास तरह मनाई जा रही दीवाली का त्यौहार, देखें तस्वीर

गुरुवार को दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास में उत्सव मनाया गया और विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के धार्मिक नेता एक साथ आए थे। दिवाली के मौके पर अबू धाबी हिंदू मंदिर BAPS स्वामी ब्रह्मविहारदास, UAE बोहरा समुदाय के मोहम्मद खोमुसी, रेव सिजू चेरियन फिलिप, मार थोमा चर्च के विक्टर, सिख गुरुद्वारा के सुरेंद्र सिंह भंडारी और जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले चंदू सिरोया ने कठिन समय के बीच उत्सव मनाने पर बात करी।

दुबई में इस खास तरह मनाई जा रही दीवाली का त्यौहार, देखें तस्वीर

वहीं इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के डिप्टी प्रेजीडेंट, प्राइम मिनिस्टर और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने दीपावली के त्योहार के लिए सभी भारतीय नागरिकों सहित पूरे देश को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाओं का मैसेज दिया है।

दुबई में इस खास तरह मनाई जा रही दीवाली का त्यौहार, देखें तस्वीर

 

शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपने ट्वीट में लिखा- “UAE के लोगों की तरफ से, मैं दुनिया भर से सभी को दिवाली की शुभकानाएं देता हूं। उम्मीद की रोशनी हमेशा हमें एक साथ जोड़े रखती है, और हमे एक बेहतर कल की तरफ अग्रसर करती है।”

आपको बता दें, UAE में दिवाली का त्यौहार खास तरह से मनाया जाता है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं और भारत के लोगों के लिए दिवाली का त्यौहार सबसे खास है।