Placeholder canvas

दुबई में 5 साल से किस्मत आजमाता रहा भारतीय प्रवासी, आखिरकार लगा 7.45 करोड़ रुपए का जैकपॅाट

दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर रैफल ड्रॉ के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का इनाम एक भारतीय हवाई यातायात इंजीनियर को लगा है और उन्होंने 1 मिलियन डॅालर (यानी करीब 7.45 करोड़ रुपये) जीते हैं।

5 साल से कर रहे थे कोशिश

दुबई में 5 साल से किस्मत आजमाता रहा भारतीय प्रवासी, आखिरकार लगा 7.45 करोड़ रुपए का जैकपॅाट

जानकारी के अनुसार, जिस भारतीय हवाई यातायात इंजीनियर को ये इनाम लगा है वो 57 साल के साबू अलमित्तथ हैं और दुबई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक इंजीनियर हैं। वे पिछले पांच साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद आखिरकार उनकी किस्मत चमक गई और उन्हें आज $1 मिलियन यानी करीब 7.45 करोड़ रुपये का जैकपॅाट लग गया।

जीत मिलने पर जताई खुशी

दुबई में 5 साल से किस्मत आजमाता रहा भारतीय प्रवासी, आखिरकार लगा 7.45 करोड़ रुपए का जैकपॅाट

वहीं अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि “यह मेरे लिए एक बड़ा आश्चर्य है! मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कभी होगा। अपनी जीत के साथ अपनी शुरुआती योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए एक कठिन वर्ष रहा है। यह पैसा निश्चित रूप से बहुत दूर चला जाएगा, जिसमें कुछ चैरिटी भी शामिल हैं।”

आपको बता दें, साबू अलमित्तथ, जो बेंगलुरू के रहने वाले हैं, 1999 में मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन की शुरुआत के बाद से 1 मिलियन डॉलर जीतने वाले 182वें भारतीय नागरिक हैं। प्रमोशन के टिकट खरीदारों में भारतीय नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है।

पहले भी कई भारतीय जीत चुके हैं इनाम

गौरतलब है कि इसके पहले 37 वर्षीय एक भारतीय ड्राइवर चालक ने अपने नौ साथियों के साथ दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की राशि जीती थी। जीत ली थी।केरल निवासी और अबु धाबी में चालक का काम करने वाले रंजीत सोमराजन पिछले तीन साल से टिकट खरीद रहे थे। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी गणेश शिंदे ने भी दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलेनियर में 7.45 करोड़ रुपये जीते थे।