Placeholder canvas

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर दुबई के 12 व्यवसायों पर हुई बड़ी कार्रवाई, जुर्माना के साथ दी ये चेतावनी

कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने के मामले में दुबई इकोनॉमी सख्त करवाई करने में लगी हुई है वहीं बीच दुबई इकोनॉमी ने एक और बड़ी करवाई की है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, दुबई इकोनॉमी ने कोविड-19 नियमों का उल्लघंन करने के मामले में विभिन्न वाणिज्यिक केंद्रों, सिलाई और कढ़ाई की दुकानों, और वादी अल सफा 7, अल हेबैया सेकंड, और अल राशिदिया में फिटनेस सेंटर सहित खुदरा दुकानों पर 12 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार, यहाँ पर दुबई इकोनॉमी निरीक्षणों में पाया गया यहाँ पर लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियम का भी उल्लघंन किया गया था जिसके बाद 12 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ वाणिज्यिक अनुपालन और उपभोक्ता संरक्षण ने पांच अन्य प्रतिष्ठानों को भी आवश्यकता के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के स्टिकर न रखने के लिए चेतावनी जारी की।

वहीं 15 सितंबर तक किए गए निरीक्षण में पाया गया कि 767 दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान एहतियाती उपायों के साथ पूरी तरह से अनुपालन करते हैं। दुबई इकोनॉमी ने सभी को विश्व स्तर पर महामारी से उत्पन्न बड़ी चुनौतियों के बावजूद अमीरात की उपलब्धियों के संरक्षण में सहयोग करने और योगदान देने का आह्वान किया।

इसी के साथ प्राधिकरण ने याद दिलाया कि अधिकारियों द्वारा या उपभोक्ताओं और जनता द्वारा बताए गए एहतियाती उपायों के किसी भी उल्लंघन या दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दुबई उपभोक्ता ऐप के माध्यम से एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन न करने के लिए सभी से आह्वान किया है। 600545555 पर कॉल करके या कंज्यूमर्स।आए वेबसाइट पर जाकर ऐप्पल, गूगल और हुवावे के स्टोर पर उपलब्ध है।

आपको बता दें, यूएई के अधिकारी रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर कोरोना वायरस के लिए बनाए गये नियमों का  उल्लंघन करने वालों सख्त करवाई की जा रही है।