Placeholder canvas

दुबई के हाटलों को मिली बंद करने के साथ भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी, जानिए क्यों

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे नियम बनाए गये हैं। वहीं इस बीच दुबई नगरपालिका ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, दुबई नगरपालिका ने घोषणा करते हुए दुबई के होटलों को कोविड -19 नियमों के उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और बंद करने की चेतावनी दी है।  वहीं इस घोषणा को लेकर दुबई मीडिया ऑफिस के ट्वीट करके जानकारी दी है कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए होटलों में लागू किए नियमों का उल्लघंन करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और बंद भी किया जा सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इस कोरोना कहर के बीच दुबई ने पर्यटकों के लिए खुल गया है जिसके बाद कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सभी लोग दुबई की यात्रा कर सकते हैं।

संयुक्त अरब अमीरात भर के होटलों के लिए कोरोनावायरस दिशानिर्देशों का एक सेट इस साल जून में जारी किया गया था वहीं इन दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को COVID-19 के लिए परीक्षण किया जाए, और हर 15 दिनों में फिर से परीक्षण किया जाए।

 

होटल को बाहर एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर और थर्मल कैमरा होना चाहिए जो सभी लोगों का कर्मचारी के तापमान की जाँच करें।  वहीं कोरोनोवायरस लक्षण दिखाने वाले किसी भी अतिथि या कर्मचारी को होटल सुविधाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं कमरे छोड़ने वाले मेहमानों और आने वाले मेहमानों के बीच 24 घंटे का अंतर होना चहिए।

इसी के साथ दुबई में नागरिक निकाय ने COVID-19 दिशानिर्देशों से संबंधित उल्लंघनों की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया है। जिसके हिसाब से सभी लोगों को घर के बाहर जाने पर हर समय फेस मास्क पहनना होगा। इसी के साथ विशेष रूप से सार्वजनिक इनडोर क्षेत्रों जैसे शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां में  सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसींग नियम का पालन करना पड़ेगा। और इस अभियान के तहत इन सभी चीजों का निरीक्षण किया जाएगा।

दुबई के हाटलों को मिली बंद करने के साथ भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी, जानिए क्यों

वहीं स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी लोगों को इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। वहीं इन एहतियाती उपायों का पालन करने में विफल रहने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को दंड का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें, इस कोरोना से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी देशों ने कई सारे नियम बनाए हैं।