Placeholder canvas

UAE: जायद रोड पर ट्रक और बस के बीच हुई भी’षण टक्कर, दो की मौ’त…. पांच घायल

इन दिनों दुबई समेत पूरे UAE में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने और देश की आर्थिक स्थिती को सुधाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। लेकिन हाल ही में UAE एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानने के बाद भी हैरान हर जाएगे।

बता दें कि दुबई से एक भयानक रोड एक्सी’डेंट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है दुबई में शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर मंगलवार सुबह एक कचरा ट्रक और बस के बीच भी’षण टक्कर हो गई, बस और कचरे के ट्रक के बीच हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौ’त हो गई और वहीं पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।

वहीं इस ए’क्सीडेंट को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दु’र्घटना मंगलवार सुबह लगभग 4.30 बजे हुई है, जब एक कचरे वाला ट्रक सड़क के बीच में स्थिर बस के पीछे से जा टकराया, जिससे दोनों गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में एक फ्लैट टायर था और इसके ड्राइवर ने अपनी बस को सड़क के बीच में खड़ा रखने की गलती की, जिससे दुबई के अल क़ुसाइ क्षेत्र में ये दु’र्घटना हो गई। पुलिस ऑफिसर ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि कचरा उठाने वाले ट्रक में दो एशियाई नागरिकों की मौ’त हो गई और बस में सवार पांच यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।

बस में घायल हुए पांचों यात्रियों को अस्पताल में ट्रांसफर करने और ट्रैफिक प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए इमरजेंसी सर्विस को घटनास्थल पर भेजा गया। जिसके बाद इमरजेंसी सर्विस के काम करने वाले लोग घटना स्थल को साफ करने के लिए गए, हालांकि जब तक जांच हो रही थी, तब तक वहां की सफाई नहीं की जा सकी।