Placeholder canvas

दुबई में कामगार ने पेश की मिसाल, पैसों से भरा वॉलेट लौटाया; अब Ajman Police ने किया सम्मानित

दुबई में एक कामगार ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी आज हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल जाकिर हुसैन नाम के एक कामगार ने एक शख्स का पैसों से भरा वॉलेट वापस कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई में एक शख्स का का वॉलेट खो गया था जिसमे पैसे भरे हुए थे, हालांकि जब पैसों से भरे यह वॅालेट जाकिर हुसैन नाम को मिला तो उसने वॅालेट उसके मालिक तक पहुंचाया और मानवता का मिसाल पेश किया जिसके बाद दुबई नगर पालिका ने इस शख्स को सम्मानित किया।

दुबई में कामगार ने पेश की मिसाल, पैसों से भरा वॉलेट लौटाया; अब Ajman Police ने किया सम्मानित

इसके साथ ही जाकिर हुसैन का फोटो दुबई नगरपालिका ने पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें उनकी ईमानदारी से सम्मानित किया जा रहा है और यह उनके लिए गर्व की बात है।

आपको बता दें, देश में अधिकारी अक्सर निवासियों के अच्छे कार्यों का सम्मान करके उनकी सराहना करते हैं। वहीं हाल ही में, अजमान पुलिस ने एक भारतीय प्रवासी को एक एटीएम में मिली एक अज्ञात राशि को अधिकारियों को सौंपने के बाद सम्मानित किया था।