Placeholder canvas

फ्लाइट में महिला की बिगड़ी हालत,वापस एयरपोर्ट लौटा विमान: दुबई पुलिस ने एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

दुबई पुलिस एयर विंग ने दुबई कॉर्पोरेशन एम्बुलेंस सर्विसेज के सहयोग से एक यूरोपीय मरीज को एयरलिफ्ट किया है। दरअसल, फ्लाइट में हालत बिगड़ने पर पुलिस ने एक मरीज को एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट किया जब ये महिला इलाज के लिए विदेश यात्रा कर रही थी।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए दुबई पुलिस एयर विंग के निदेशक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कर्नल अली मुहम्मद फराज अल मुहैरी ने कहा कि महिला की एक यातायात दु’र्घ’टना में घा’य’ल हो गई थी और उसका परिवार उसे आगे के इलाज के लिए विदेश भेज रहा था। वहीं कर्नल अल मुहैरी ने कहा, “दुर्भाग्य से, उड़ान के दौरान उसकी हालत ख’राब हो गई और गं’भीर हो गई और तत्काल चि’कित्सा हस्तक्षेप की आवश्यकता थी।”

फ्लाइट में महिला की बिगड़ी हालत,वापस एयरपोर्ट लौटा विमान: दुबई पुलिस ने एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, “उड़ान रद्द कर दी गई और विमान वापस अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया, जहां एयर विंग की टीम और मेडिकल क्रू ने उसे राशिद अस्प’ताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें, दुबई पुलिस एयर विंग एम्बुलेंस सेवाएं, खोज और बचाव मिशन और सड़क निगरानी प्रदान करने जैसे मानवीय और सामुदायिक कार्यों को करती है।