Placeholder canvas

हट्टा घाटी में फंसे थे 20 लोग, दुबई पुलिस ने रेस्क्यू करके निकाला सबको सुरक्षित

जहां के तरफ सभी देश कोरोना कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि यहां पर 20 लोग एक घाटी में फंस गये थे। जिसके बाद इन सभी लोगों को दुबई पुलिस ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकला।

दरअसल, दुबई पुलिस ने हाल ही में Hatta Valley में फंसे 20 लोगों को बचाया है। इन 20 लगों का एक वाहन पहाड़ी क्षेत्र में बाढ़ के कारण पानी में फंस गया था। जिसके बाद इस बस के चालक ने इन सभी 20 लोगों को बस से बाहर निकाला और आश्रय के लिए पास की पहाड़ी पर ले आया। ये लोग यहीं पर फंस गये जिसके बाद दुबई पुलिस ने इन सभी 20 लोगों को इस बचाया है।

हट्टा घाटी में फंसे थे 20 लोग, दुबई पुलिस ने रेस्क्यू करके निकाला सबको सुरक्षित

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम हट्टा पुलिस स्टेशन के निदेशक कर्नल मुबारक मुबारक अल-केतबी को शाम 7.30 बजे एक फोन आया जिसमें उन्होंने इस घटना की जानकारी मिली, इस घटना में कहा गया कि एक बस को हट्टा घाटी के अल-बालघ क्षेत्र में पानी में फंसते हुए देखा गया है। जिसमें बस चालक ने इन सभी लोगों को बस से बाहर निकाला और आश्रय के लिए पास की पहाड़ी पर ले आया। वहीं इन लोगों को अब घाटी से बाहर निकलना है। जिसके बाद दुबई पुलिस बचाव कार्य में जुट गयी।

हट्टा घाटी में फंसे थे 20 लोग, दुबई पुलिस ने रेस्क्यू करके निकाला सबको सुरक्षित

वहीं इस मामले को लेकर कर्नल अल-केतबी ने कहा कि घाटी के संकरे रास्ते और उसके खुरदरेपन के कारण गश्ती वाहन अंदर नहीं जा पाए। इसके बाद रास्ते में बड़े पत्थर और चट्टानें भी थीं, जिसने आपातकालीन सेवाओं को 20 फंसे यात्रियों को बचाने के लिए दूसरा रास्ता खोजना पड़ा। वहीं फिर 4×4 पुलिस छोटी गाड़ी का उपयोग करके, टीमें घाटी तक पहुंची और पहाड़ की चोटी तक पहुंचने में सक्षम रहे। जिसके बाद बस के सभी लोगों को बचाया गया।