Placeholder canvas

दुबई के रास अल खोर में स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल दुबई के रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दो गोदामों में भीषण आग लग गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आयी और समय रहते आग को काबू पर पा लिया गया।

वहीं इस घटना को लेकर दुबई सिविल डिफेंस की तरफ से कहा गया कि दुबई के रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को दो गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी।

प्राधिकरण के फील्ड कमांडर ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

दुबई के रास अल खोर में स्थित दो गोदामों में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

मिली जानकारी के अनुसार, दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार दोपहर 12:12 बजे एक रिपोर्ट मिली जिसमें कहा गया था कि रास अल खोर औद्योगिक क्षेत्र में दो गोदामों में आग लग गई थी।

वहीं जैसे ही सूचना मिली। पांच मिनट में दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। इनमें से एक गोदाम पेंट का गोदाम है और दूसरा भवन निर्माण सामग्री का गोदाम है। इन दोनों ही गोदामों में लगी आग को समय रहते दमकल कर्मियों द्वारा बुझा लिया गया। फिलहाल अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग किन वजहों से लगा।

आपको बता दें,  हाल ही में UAE के रास अल खैमाह में एक तेल कारखाने में भी’षण आ’ग लगने की खबर सामने आयी थी। इस दुर्घटना को लेकर रास अल खैमाह सिविल डिफेंस के निदेशक ब्रिगेडियर-जनरल मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी (Mohammed Abdullah Al Zaabi)ने कहा था कि विभाग को जब आग लगने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद बिना किसी देर के तुरंत चार नागरिक सुरक्षा स्टेशनों से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।वहीं उम्म अल क्वैन की अतिरिक्त टीमों ने भी ऑपरेशन में सहायता की थी।