Placeholder canvas

दुबई के शासक ने दी खुशखबरी, कोरोना संकट के बावजूद यूएई ने करी करीब 248,000 नौकरियां पैदा

दुबई के शासक ने शनिवार को एक खुलासा किया है और ये खुलासा यूएई वैश्विक रुझानों को लेकर है। दरअसल, दुबई  के शासक ने कहा है कि भयंकर महामारी के बावजूद यूएई वैश्विक रुझानों को आगे बढ़ा रहा है।

यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा है कि  जबकि 2020 में दुनिया ने लाखों नौकरियां खो दीं, यूएई ने लगभग 248,000 नौकरियां पैदा करी है

यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ये भी कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था 4 प्रतिशत सिकुड़ गई, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार 20 प्रतिशत गिरा और दुनिया ने 2020 में लाखों नौकरियां खो दीं, ” “उसी वर्ष, यूएई की अर्थव्यवस्था ने खुदरा क्षेत्र और ई-कॉमर्स में 100,000 नौकरियों और वित्तीय, प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्षेत्र में 148,000 नौकरियों का सृजन किया।

वहीं शेख मोहम्मद ने ये भी कहा कि संकट प्रबंधन अवसर पैदा करता है और प्रबंधन संकट लाभ को नष्ट करता है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस वायरस की वजह से यात्रा प्रतिबंध लगाना पड़ा और देश को लॉकडाउन भी करना पड़ा। जिसकी वजह से कई लाख लोगों की नौकरी चली गयी।