Placeholder canvas

दुबई की पहली क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होते ही 1000 फीसदी से ज्यादा चढ़ी, जानिए क्या है इसमें खास

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर है। दरअसल, दुबई ने अपना पहला क्रिप्टोकरेंसी दुबईक्वाइन लॉन्च किया है और यह करेंसी पब्लिक ब्लॉकचेन पर बेस्ड कुछ चुनिंदा एक्सचेंजों पर ट्रेड कर रही है।

Crypto.com के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दुबईक्वाइन की कीमत 1000 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं 27 मई को शाम 4 बजे दुबईक्वाइन 1.13 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था जो अपने ओरिजनल कीमत 0य17 फीसदी से बहुत ऊपर है। इसी के साथ यह क्वाइन UAE की कंपनी अरेबियनचेन टेक्नोलॉजी ने लॉन्च किया है। अरब देशों का यह पहला क्वाइन है जो पब्लिक ब्लॉकचेन पर आधारित है।

दुबई की पहली क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होते ही 1000 फीसदी से ज्यादा चढ़ी, जानिए क्या है इसमें खास

वहीं कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, दुबईक्वाइन का इस्तेमाल बहुत जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन गुड्स और सर्विस के पेमेंट में किया जा सकेगा। वहीं कंपनी इस क्वाइन का इस्तेमाल ट्रेडिशनल बैंक बैक्ड करेंसी की जगह करना चाहती है। नई डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन पर शहर और ऑथराइज्ड ब्रोकर्स का कंट्रोल होगा।”

इसी के साथ क्रिप्टोकरेंसी के लिए UAE सबसे सुरक्षित माना जाता है। यहां तक कि भारत के एक Covid-19 रिलीफ फंड -इंडिया कोविड रिलीफ फंड ने हाल ही में दुबई में एक कंपनी बनाई है जिसका मकसद डोनेशन के तौर पर मिले क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज करना है। हालांकि दुबईक्वाइन दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से थोड़ी अलग होगी। वहीं दुबईक्वाइन पब्लिक ब्लॉक चेन पर आधारित है लिहाजा यह साफ नहीं है कि अरब चेन इसकी कीमतों को रेगुलेट करेगा या नहीं। यह क्वाइन दिरहम के साथ  सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के तौर पर अपनी पहचान बना सकता है।

दुबईक्वाइन बिल्कुल CBDC की तरह नहीं होगा। लेकिन यह चीन की ऑफिशियल डिजिटल करेंसी युआन जैसा हो सकता है जिसे वहां फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। आधिकारिक करेंसी का डिजिटल वर्जन (Fiat Currencies) पर अमेरिका, इंडिया और यूरोपीय यूनियन में विचार किया जा रहा है।