Placeholder canvas

दुबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भीख मांग रहे 242 लोगों को किया गिरफ्तार

बीते गुरुवार को एक UAE के अधिकारी ने बताया कि दुबई पुलिस ने रमजान के दौरान कई अलग अलग जगहों से   242 भिखारियों को गिरफ्तार किया है। जो इस रमजान के दौरान anti-begging campaign के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में भींख मांगना एक क़ानूनन अपराध है।

दुबई पुलिस में Director of the Infiltrators Department के कर्नल अली सलेम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम ने रमजान की शुरुआत के बाद से पूरे अमीरात में 242 भिखारियों और सड़क विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है।

कर्नल अली सलेम ने कहा कि इन 242 भिखारियों में 78 स्ट्रीट वेंडरों, 143 पुरुष और 21 महिला भिखारी शामिल है। जिन्हे पुलिस ने भिख मागने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा “दुबई पुलिस ने इससे संबंधित विभागों के साथ मिलकर भीख मांगने वाले ग्रुप के खिलाफ एक सिक्योरिटी प्लान बनाई है। जिसके तहत इसके स्पेसेफिक एरिया में ज्यादा पुलिस की गश्ती दल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा शहर के आम नागरिक और प्रवासी लोग भी 901 पर कॉल करके या ई-क्राइम प्लेटफॉर्म के जरिए से भिखारियों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं।”

कर्नल सलेम ने कहा कि भीख मांगना डकैती और चोरी जैसे कई अपराधों से जुड़ा हुआ है। ये भिखारी उन लोगों को अपना शिकार बानते हैं, जो लोग गरीब बच्चों और अपाहिज लोगों के साथ हमदर्दी रखते है। ऐसे में आम लोग अनजाने में लुट जाते है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा, “लोगों को ऑनलाइन भीख मांगने से भी सावधान रहना चाहिए जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईमेल या पोस्ट के जरिए किया जाता है। एक अच्छे वजह का समर्थन करने का सबसे अच्छा तरीका हैं कि लोग अधिकृत चैनलों के जरिए से समाज में अपना योगदान दें। अधिकृत चैनलों को पैसा दान करने से यह गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाएगा।”