Placeholder canvas

आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया ह’मला और फिर…

New Delhi: आज की जनेरेशन में लोग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए है। इंसान की दुनिया में आज आधे से ज्यादा काम टेक्नोल़ाजी कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी का एक अवतार है ड्रोन जिसका चलन आज दुनिया के हर कोने में बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी सु’रक्षा का मामला हो काम के हर एक सेक्टर में ड्रो’न का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वैसे आमतौर पर ड्रो’न को आसमान के पक्षियों के लिए ख’तरा माना जाता है। स्पेशलिस्ट के अनुसार ड्रो’न की आवाज और पंख से अक्सर पक्षियों ड’र जाते है। हाल ही में अमेरिका से जो खबर सामने आई हैं उसने स्पेशलिस्ट के इस कथन को पूरी तरह से उलट गया है। बता दें कि अमेरिका में एक बाज ने ड्रोन पर ऐसा अ’टैक किया, जिससे ड्रो’न तुरंत नीचे गिर गया। ड्रो’न पर किया बाज का ये ह’मला देखकर सभी लोग हैरान रह गए।

आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया ह'मला और फिर...

जानकारी के अनुसार अमेरिका के मिशीगन में एक सरकारी ड्रोन फ्लाइट पर था और पर्यावरण की गुणवत्ता की जांच कर रहा था। उसी समय अचानक एक बाज ड्रोन की तरफ से आया और उस ड्रोन पर अ’टैक कर दिया है। वहीं ड्रो’न को ऑपरेट कर रहे हंटर किंग के बताए अनुसार जब बाज ने ड्रोन पर हम’ला किया तो उनका ये ड्रोन सीधे नीचे गिर गया, उस समय ड्रोन 162 फीट की ऊचाई पर उड़ रहा था।

आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया ह'मला और फिर...

ड्रोन पर किया इगल का हम’ला इतना ज्यादा खत’रनांक था कि ड्रोन सिर्फ 3.5 सेकेंड के अंदर ही पानी जा कर गिर गया है। ड्रोन के ऑपरेटर के हिसाब से उस की कीमत 995 डॉलर्स थी, अगर इसे भारतीय रुपयों में बदले तो इस ड्रोन की कीमत 70, 000 रूपए के आसपास होंगी। शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि बाज ने ड्रोन को अपना शि’कार जानबूझ कर बनाया है।