Placeholder canvas

खाड़ी देशों में नजर आया शवाल का चाँद, 13 मई को मनाया जाएगा ईद-अल –फ़ित्र का त्यौहार

खाड़ी देशों से ईद-अल –फ़ित्र के त्यौहार को लेकर के बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि सऊदी अरब, कुवैत, UAE, क़तर, ओमान समेत हर खाड़ी देशों में बुधवार को शवाल का चाँद देख लिया गया है और अब कल गुरुवार के दिन 13 मई को ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, 29 या फिर 30 रोज़े रखने के बाद जब शवाल का चाँद दिखता है तब ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाता है। वहीं इस बीच बुधवार को शवाल का चाँद देखा गया और अब 13 मई को ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाएगा।

खाड़ी देशों में नजर आया शवाल का चाँद, 13 मई को मनाया जाएगा ईद-अल –फ़ित्र का त्यौहार

इससे पहले यूएई ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि मंगलवार को शव्वाल वर्धमान को नहीं देखा गया था। जिसकी वजह से बुधवार, 12 मई, रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन होगा, और ईद अल फित्र का पहला दिन 13 मई गुरुवार को होगा। वहीं इसी के साथ, सऊदी अरब ने भी घोषणा की कि अर्धचंद्र को नहीं देखा गया था। देश भर की मस्जिदें गुरुवार को सख्त कोविड सुरक्षा नियमों के साथ ईद अल फित्र की नमाज की मेजबानी करेंगी। वहीं दुबई मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए दिशानिर्देश जारी करता है। वहीं उपदेश सहित प्रार्थना की कुल अवधि 15 मिनट तक सीमित है। मस्जिदों और मुसल्लाह प्रार्थना के 15 मिनट पहले खुलेंगे और तुरंत बाद बंद हो जाएंगे।

आपको बता दें, पिछले बार की तरह इस बार का ईद का त्यौहार कोरोना कहर के बीच मनाया जा रहा है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये सभी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 15  करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।