Placeholder canvas

यूएई के समुद्री क्षेत्र में पकड़ी गई आठ अवैध नौकाएँ, नहीं किया आदेशों का पालन !

यूएई की क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कोस्टल प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने एक बड़ी कार्रवाई की है और इस कार्रवाई के तहत आठ अवैध नौकाएँ पकड़ी गयी है।

दरअसल, सोमवार को दोपहर 12 बजे यूएई के Territorial जल में आठ अवैध नौकाएँ मछली पकड़ने के लिए आई थी वहीं इस दौरान इन सभी आठ अवैध नौकाओं ने आदेशों का पालन नहीं किया, जिसके बाद UAE के क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कोस्टल प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CICIPA) ने इन सभी आठ अवैध नौकाओं पर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, बू नायर द्वीप के उत्तर पश्चिम में संयुक्त अरब अमीरात के Territorial जल में प्रवेश करने वाली कई नौकाओं पर गश्त लगाते समय पकड़ लिया। जिसके बाद अब इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

यूएई के समुद्री क्षेत्र में पकड़ी गई आठ अवैध नौकाएँ, नहीं किया आदेशों का पालन !

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तटरक्षक नौकाओं ने इन सभी नौकाओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने आदेशों का पालन नहीं किया। जिसके बाद CICPA के अनुसार, अपराध के स्थल पर तीन पीछा और सहायता नौका तैनात की गई थी, जहां यह पुष्टि की गई थी कि मछली पकड़ने की आठ अवैध नावें थीं। वहीं इन सभी अवैध नावें पकड ली गयी और अब इन परनियम तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।