Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने शुरू की अपने प्रवासियों के लिए online registration की प्रक्रिया

वो भारतीय प्रवासी, जो वापस कुवैत लौटने की इच्छा जता रहे हैं। उनके लिए कुवैत के भारतीय दूतावास ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इंडियन एम्बेसी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने प्रवासियों को वेबसाइट का लिंक भी दिया जो ये https://forms.gle/nSoMBe9Nyk5uu3dHA रहा है। इसके साथ ही कुवैत के भारतीय दूतावास ने ये भी बताया है कि इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिशन का उद्देश्य केवल भारतीय प्रवासियों का डेटा जमा करना है।

जिसके जरिए ये पता लगाया जा सके कि आखिर कितने भारतीय प्रवासी है जो कुवैत से वापस आना चाहते है। कुवैत इंडियन एम्बेसी ने ये कहा कि कुवैत में संबंधित ऑफिसर्स ने भारत से कुवैत के लिए लोगों के आगमन की शुरूआत पर फिलहाल कोई नई अनाउंसमेंट नहीं की है। जानकारी के लिए बता दें कि काफी बड़ी संख्या में भारतीय लोग कुवैत में कमाने के लिए नहीं जा पा रहे है।

भारतीय दूतावास ने शुरू की अपने प्रवासियों के लिए online registration की प्रक्रिया

ऐसा इस लिए क्योंकि कुवैत देश ने अपने यहां पर 32 देशों से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर रखी है। कुवैत सरकार ने ये फैसला देश में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए लिया था। वैसे कुवैत की इंडियन एम्बेसी ये भी कहा है कि अगर किसी को इस मामले में किसी भी तरह का कोई संदेह या फिर सवाल हो तो वो शख्स cw1 .kuwait @ mea.gov.in पर अपने सवाल लिख पूछ सकता हैं।

बता दें कि हाल ही में कुवैत के फिलिपीन एम्बेसी ने मार्च में शुरू हुई कोरोना वायरस महामाकी के बाद से कुल 7, 116 फिलिपीन नागरिक मजदूरों को उनके देश फिलिपीन के लिए कुवैत रवाना कर चूके है। कुवैत की डेली कोरोना रिपोर्ट के बारे में बताते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री कहा कि देश में सबसे ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 653 नए मामले सामने आए है।