Placeholder canvas

हमारा वीजा समाप्त होने वाला है…दुबई, अबूधाबी के लिए फ्लाइट कब शुरू होगी? यात्री के पूछे सवाल पर अमीरात ने दिया ये जवाब

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत कई देशों के यात्री यूएई के लिए फ्लाइट शुरू होने का इतंजार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में लगातार यात्री एयरलाइन से सवाल कर रहे हैं।

वहीं इसी बीच बांग्लादेश के एक यात्री ने अमीरात एयरलाइन से ट्वीट पर सवाल किया, जिसमें उसने कहा कि हम मौजूदा समय में बहुत परेशान है। हमारा वीजा समाप्त होने वाला है। कृपया हमारी मदद करें। क्या आप बता सकते हैं कि ढाका से अबू धाबी, दुबई के लिए उड़ान शुरू करने के बारे में कोई नवीनतम अपडेट समाचार है? आप यूएई सरकार से रेजिडेंसी वीजा धारकों को मंजूरी देने का अनुरोध करिए।

यात्री के पूछे इस सवाल पर हाय शफीकुल, हम निश्चित रूप से समझ सकते हैं कि आपको दुबई वापस जाने की जरूरत है। बांग्लादेश से दुबई के लिए हमारी उड़ानें 15 जुलाई 2021 तक निलंबित हैं। जैसे ही हम फ्लाइट शुरू करने पर कोई अपडेट मिलती है, हम अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत जानकारी साझा करेगी। यात्रा अपडेट और उड़ान उपलब्धता के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

वहीं एक दूसरा यात्री, जो भारतीय हैं, ने भी अमीरात एयरलाइन से भारत से दुबई के लिए फ्लाइट शुरू करने पर अपडेट मांगा। मोहम्मद कमील नाम के यात्री ने अमीरात एयरलाइन से सवाल किया कि कृपया आप बताए कि भारत से यूएई के लिए उड़ानें कब शुरू करेंगे? हमारी नौकरी मुश्किल में है। इस सवाल पर अमीरात एयरलाइन ने कहा कि हम उम्मीद है कि 16 जुलाई को भारत से यूएई के लिए फिर से शुरू हो जाएगी, हालांकि स्थिती में लगातार परिवर्तन की संभावना है। ऐसे में हमारा सुझाव है कि आप हमारी बेवसाइट पर नजर बनाए रखें।

हमारा वीजा समाप्त होने वाला है...दुबई, अबूधाबी के लिए फ्लाइट कब शुरू होगी? यात्री के पूछे सवाल पर अमीरात ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि, भारतीय विमानन कंपनी विस्‍तारा एयरवेज के अलावा इंडिगो एयरलाइन्‍स ने भी यूएई के लिए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कई बार फ्लाइट प्रतिबंध बढ़ाने के बाद 15 जुलाई से दोनों देशों के बीच हवाई मार्ग फिर से खुलने जा रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे के कारण 24 अप्रैल से ही विमानों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।

गल्फ न्यूज ने जानकारी दी है कि विस्तारा एयरवेज की दुबई से नई दिल्‍ली की फ्लाइट भी शुरू होने जा रही है। वहीं यूएई की अमीरात एयरलाइऩ और फ्लाइ दुबई की फ्लाइट 16 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही एतिहाद एयरवेज अपनी उड़ान 22 जुलाई से शुरू करेंगे। वहीं अबूधाबी ने ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई से भारतीय प्रवासियों को आने की अनुमति देगा। सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई है ईद के बाद से भारत से उड़ान‍ फिर से शुरू हो सकती है।