Placeholder canvas

अरब अमीरात में कोराना से हुई 6 और लोगों की मौ’त, जानिए कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए केस

यूएई में आज कोरोना के नई रिपोर्ट जारी की गई है। हेल्थ मिनिस्टर की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना के कुल 2040 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना की वजह से 6 और लोगों की मौ’त हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या 1988 हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस वक्त पूरे अरब अमीरात में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 19,568 हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक कुल मौ’तों के आकंड़े 1802 पहुंच चुकी है।

अरब अमीरात में कोराना से हुई 6 और लोगों की मौ'त, जानिए कितने मरीज हुए ठीक और कितने सामने आए नए केस

बता दें, कोरोना के कुल 2040 नए मामले 232544 लोगों की जांच के बाद सामने आई हैं। बढ़े हुए मामलों की संख्या को अगर मिला जाए तो कोरोना के अब तक पूरे अमीरात में संख्या 628976 पहुंच चुकी हैं, हालांकि राहत की बात यह रही है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 607606 पहुंच चुकी हैं।

यूएई के अलावा अगर भारत में कोरोना केस के मामले पर नजर डाला जाए तो भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 लोगों की जान च’ली गयी। वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.75% पर पहुंच गया। देश में अभी 5,86,403 एक्टिव मरीज हैं। जिनका अस्पतालों में या घरों में इलाज चल रहा है।