Placeholder canvas

Emirates ने करी घोषणा, पाकिस्तान समेत भारत के इन तीन पड़ोसी देशों से उड़ानें 15 जुलाई तक रहेंगी निलंबित

दुबई स्थित वाहक Emirates एयरलाइन ने एक अहम जानकारी दी है और ये जानकारी यूएई सरकार के निर्देशों के अनुरूप बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से उड़ानों के निलंबन को लेकर है। दरअसल, Emirates एयरलाइन ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से उड़ानों के निलंबन को 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया है।

वहीं एयरलाइन ने कहा कि पिछले 14 दिनों में इन देशों से जुड़ने वाले यात्रियों को किसी अन्य बिंदु से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि, यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो अद्यतन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें यात्रा प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

Emirates ने करी घोषणा, पाकिस्तान समेत भारत के इन तीन पड़ोसी देशों से उड़ानें 15 जुलाई तक रहेंगी निलंबित

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, Emirates एयरलाइन ने ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान से दुबई के लिए उड़ानें “अगली सूचना तक” निलंबित रहेंगी। वहीं यूएई ने सबसे पहले 12 मई को रात 11 बजकर 59 मिनट से राष्ट्रीय और विदेशी उड़ानों में पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के प्रवेश को निलंबित करने की घोषणा की थी।

वहीं दूसरी तरफ दुबई स्थित वाहक Emirates एयरलाइन ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई, 2021 तक भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ाने निलंबित रहेंगी। इसी के साथ Emirates एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा कि जिन यात्रियों ने पिछले 14 दिनों में भारत से पारगमन किया है, उन्हें किसी अन्य बिंदु से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं GCAA ने एयरमेन (NOTAM) को जारी एक नोटिस में कहा कि भारत और 13 अन्य देशों से उड़ानें (लाइबेरिया, नामीबिया, सिएरा लियोन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, जाम्बिया, वियतनाम, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका) 21 जुलाई, 2021 को 23:59 बजे तक निलंबित रहेंगे। वहीं नोटिस में कहा गया है कि कार्गो उड़ानों के साथ-साथ व्यापार और चार्टर उड़ानों को प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।