Placeholder canvas

बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़ी अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट अटेंडेंट, देखें सांसे थाम देने वाला वीडियो

दुबई की Emirates एयरलाइंस ने एक विज्ञापन बनाया है और इसके लिए Emirates एयरलाइंस ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का सहारा लिया है। जिसकी वजह से  Emirates एयरलाइंस और बुर्ज खलीफा दोनों की चर्चा में बने हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, Emirates एयरलाइंस ने दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा पर एक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में एक महिला को खड़ा किया और इस दौरान इस महिला ने एयरलाइन की खूबियों के बारे में जानकारी दी। वहीं ये महिला burj खलीफा पर खड़े होकर तख्तियों पर लिखे अलग-अलग मैसेज को दिखा रही है। आखिरी तख्ती पर लिखे मैसेज को दिखाने के बाद कैमरा जूम आउट होता है और इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट को दुनिया की सबसे ऊंची और 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा पर खड़े हुआ नजर आती है।

देखिए वायरल हुआ ये वीडियो

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि इस वीडियो को स्पेशल इफेक्ट्स और ग्रीन स्क्रीन के जरिए तैयार किया गया है। ऐसे में एयरलाइन ने बयान देते हुए कहा कि इसे ग्रीन स्क्रीन और स्पेशल इफेक्ट्स के बिना शूट किया गया था।

दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फ्लैग कैरियर अमीरात एयरलाइन ने इस विज्ञापन को कैसे तैयार किया, इसका वीडियो भी शेयर किया है। 30 सेकेंड के इस विज्ञापन में देखा सकता है कि आधी वीडियो के बाद कैमरा जूम होता है और फ्लाइट अटेंडेंट काफी ऊंचाई पर खड़ी दिखाई देती है।

बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़ी अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट अटेंडेंट, देखें सांसे थाम देने वाला वीडियो

वहीं पेशेवर स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर निकोल स्मिथ-लुडविक को विज्ञापन में केबिन क्रू के सदस्य के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘इमारत के टॉप पर और 828 मीटर की ऊंचाई वाली इस जगह पर फ्लाइट अटेंडेंट के पासपर सिर्फ 1।2 मीटर स्थान ही खड़ा होने के लिए था।’ इसने कहा, ‘जमीन से 828 मीटर की ऊंचाई पर फिल्माया गया ये सबसे अधिक ऊंचाई पर बनाया गया विज्ञापन है।

आपको बता दें, बुर्ज खलीफा के लेवल 160 से चढ़ाई में 1 घंटा 15 मिनट का समय लगा। टीम को बिल्डिंग के टॉप तक पहुंचने के लिए एक ट्यूब के अंदर कई टियर्स और सीढ़ियों को पार करना पड़ा। पूरे सीक्वेंस को फिल्माने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था और इसका आधिकारिक उद्घाटन चार जनवरी, 2010 को हुआ था।