Placeholder canvas

अमीरात एयरलाइंस फिर से शुरू करेगी इस रूट पर फ्लाइट सेवा, 15 जुलाई से हवाई यात्री कर सकेंगे सफर

दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने घोषणा की है कि वह 15 जुलाई से सप्ताह में दो दिन मॉरीशस के लिए फ्लाइट सेवा फिर से शुरू करेगी।

एयरलाइन ने यह भी घोषणा की कि वह 1 अगस्त से अपने Emirates A380 विमान को मॉरीशस के लिए फ्लाइट सेवा के तौर उपयोग में लाएगी। ऐसे में अब पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्री इस रूट पर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, मॉरीशस के लिए अमीरात की उड़ानें गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी। 15 जुलाई से इस रूट पर बोइंग 777-300ER एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा और 1 अगस्त से Emirates A380 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

अमीरात की उड़ान EK701 दुबई से 2:35 बजे प्रस्थान करेगी और स्थानीय समयानुसार 9:10 बजे मॉरीशस पहुंचेगी।वहीं वापसी की उड़ान शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। अमीरात की उड़ान EK704 मॉरीशस से 23:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन स्थानीय समयानुसार 5:45 बजे दुबई पहुंचेगी।

बता दें, मॉरीशस छुट्टियों को बिताने के लिए सैलानियोंकी काफी पसंदीदा जगह है। इस देश में ज्यादातर मिडिल ईस्ट, यूरोप और अमेरिका से सैलानी घूमने के लिए आते हैं।

अमीरात एयरलाइंस फिर से शुरू करेगी इस रूट पर फ्लाइट सेवा, 15 जुलाई से हवाई यात्री कर सकेंगे सफर

 

वहीं दूसरी तरफ अमीरात एयरलाइन ने जानकारी दी है कि वो भारत से यूएई के लिए उड़ानें 16 जुलाई से फिर से शुरू करेगी, हालांकि अब तक इसको लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही अमीरात एयरलाइन भारत से यूएई के लिए फ्लाइट सेवा को फिर से शुरू करेगी। हालांकि भारत की कुछ विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर यूएई के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग फिर से शुरू कर दी गई है। विस्‍तारा एयरवेज के अलावा इंडिगो एयरलाइन्‍स ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कई बार फ्लाइट प्रतिबंध बढ़ाने के बाद 15 जुलाई से दोनों देशों के बीच हवाई मार्ग फिर से खुलने जा रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे के कारण 24 अप्रैल से ही विमानों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।