Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने शुरू की 30 जगह के लिए फ्लाइट सेवा

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन के कारण यहां पर सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी थी। वहीं अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है। जिसके बाद UAE की Emirates एयरलाइन्स ने फिर से उड़ाने शुरू कर दी है।

दरअसल, कोरोना संकट के बीच 16 जून से Emirates एयरलाइन्स ने कई जगहों के लिए उड़ाने शुरू कर दी है। वहीं सोमवार को Emirates बोइंग 777-300ER विमान ने बहरीन में लैंड किया। इसी के साथ Emirates एयरलाइन्स ने बहरीन से दुबई के लिए प्रति सप्ताह सात उड़ानों की पेशकश की जाएगी। ताकि दुबई से अन्य डेस्टिनेशन पर जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिल सकें।

 

जानकारी के अनुसार, 16 जून से Emirates एयरलाइन्स ने 30 जगहों के लिए उड़ानें संचालित की गयी है। वहीं  कोरोना महामारी की वजह से अधिकांश स्थानों पर हवाई यात्रा पर रोक लगी हुई है। कोरोना के दौरान इमरजेंसी में जो भी यात्राएं हुई। उनमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। Emirates एयरलाइन्स ने अभी तक बहरीन, लंदन हीथ्रोमैनचेस्टर, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, मिलन, मैड्रिड, ज्यूरिक, वियना, एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, डबलिन, न्यूयॉर्क जेएफके, शिकागो, टोरंटो, सियोल, कुआला लुम्पुर, सिंगापुर, जकार्ता, ताइपे, हॉगकॉग, पर्थ, ब्रिस्बेन, सिडनी, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, मेलबोर्न, मनीला, टोरंटो, जगहों की उडने संचालित की है।

Emirates एयरलाइन्स ने शुरू की 30 जगह के लिए फ्लाइट सेवा

इसी के साथ एयरलाइन ने सभी ग्राहकों(यात्रियों) के लिए मास्क, दस्ताने, Sanitizer and Antibacterial wipes को अनिवार्य कर दिया है। वहीं एयरलाइन ने ये भी कहा कि उन्हीं यात्रियों को केवल उड़ानों में बैठने का मौका दिया जायेगा जो अपने गंतव्य देशों की पात्रता और प्रवेश मानदंड आवश्यकताओं का पालन करेंगे।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 74 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने 23 मार्च से सभी उड़ानों को रद्द कर दी गयी थी।