Placeholder canvas

अमीरात के कर्मचारियों का अब नहीं कटेगा पैसा, 1 अक्टूबर से मिलेगी पूरी सैलरी

कोरोना वायरस की वजह से हवाई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से कई एयरलाइन्स ने अपने कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया है तो कही एयरलाइन्स कंपनी ने अपने कर्मचारियों नौकरी से निकल दिया है। वहीं इसी बीच Emirates एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

Emirates एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को लेकर घोषणा की है कि वो अपने सभी कर्मचारियों का अगले महीने (1अक्टूबर) से पूरा सैलरी देना शुरू करेगी। इस बात की जानकारी Emirates एयरलाइन के प्रवक्ता ने दी है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, शनिवार को Emirates एयरलाइन के प्रवक्ता खलीज दुबई स्थित वाहक अपने नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रहा है। गोस और अबुजा के अलावा अपने बढ़ते नेटवर्क की घोषणा के बाद शनिवार तक Emirates एयरलाइन 84 जगहों तक पहुंच रहा है। यह इस बात का भी संकेत है कि विमानन उद्योग कुछ रिकवरी कर रहा है और इस क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत पहुंचा रहा है।

अमीरात के कर्मचारियों का अब नहीं कटेगा पैसा, 1 अक्टूबर से मिलेगी पूरी सैलरी

वहीं Emirates एयरलाइन के प्रवक्ता  ने ये भी कहा की 22 मार्च को एयरलाइन ने लगभग सभी यात्री उड़ानों को बंद कर दिया और कोरोवायरस वायरस की महामारी के प्रभाव के कारण कर्मचारियों की मजदूरी में कटौती कर दी। इसने कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर जाने और भर्ती में देरी करने के लिए भी कहा था क्योंकि उद्योग को अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना करना पड़ा था।

एविएशन इंडस्ट्री मीडिया ने एमिरेट्स एयरलाइन एंड ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम द्वारा भेजे गए एक आंतरिक मेमो के हवाले से बताया, “आपको यह जानकर राहत मिलेगी कि 1 अक्टूबर से हम पूरे बोर्ड में पूरी बेसिक सैलरी बहाल कर रहे हैं।”

अमीरात के कर्मचारियों का अब नहीं कटेगा पैसा, 1 अक्टूबर से मिलेगी पूरी सैलरी

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि एयरलाइन कथित तौर पर अपने राजस्व को बहाल करने और नए राजस्व धाराओं को खोजने के साथ-साथ लागतों को न्यूनतम रखने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी। अमीरात को उम्मीद है कि 2021 की गर्मियों तक सभी “नेटवर्क गंतव्यों” के लिए उड़ानें फिर से शुरू होंगी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसकी वजह से सभी एयरलाइन्स कंपनी के विमान एअरपोर्ट पर ही खड़े रहे। लेकिन अब अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो गयी है जिसके बाद अब सभी एयरलाइन्स नई उड़ानों की घोषणा कर रही है।