Placeholder canvas

भारत की फ्लाइट बैन के बीच Emirates ने अब इन दो देशों की उड़ानों पर 7 अगस्त तक बढ़ाई रोक

भारत- यूएई फ्लाइट प्रतिबंध के बीच अब दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अमीरात एयरलाइन ने 7 अगस्त तक के लिए दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

बता दें, अमीरात एयरलाइन ने इसके पहले दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया की उड़ानों पर निलंबन 31 जुलाई तक बढ़ाया था, लेकिन अब इस रोक को 7 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

भारत की फ्लाइट बैन के बीच Emirates ने अब इन दो देशों की उड़ानों पर 7 अगस्त तक बढ़ाई रोक

अमीरात एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर एक अपडेट में बताया है कि निलंबन सरकारी निर्देशों के अनुरूप है जो इन दोनों देशों से आने वाले यात्रियों के संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश को प्रतिबंधित करता है।

एयरलाइन ने कहा कि जोहान्सबर्ग के लिए सिर्फ एक दैनिक यात्री उड़ान EK763 के रूप में संचालित होगी। वहीं EK764 पर आउटबाउंड यात्री सेवाएं निलंबित हैं। वाहक ने कहा, “जो यात्री पिछले 14 दिनों में दक्षिण अफ्रीका या नाइजीरिया से जुड़े हैं। उन्हें दुबई के लिए बाध्य किसी भी अमीरात की उड़ानों में अनुमति नहीं दी जाएगी।

भारत की फ्लाइट बैन के बीच Emirates ने अब इन दो देशों की उड़ानों पर 7 अगस्त तक बढ़ाई रोक

बता दें, इसके पहले अमीरात एयरलाइन ने 7 अगस्त तक भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से दुबई जाने वाले यात्रियों की उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की थी, हालांकि अमीरात एयरलाइन की तरफ से लिए गए इस फैसले की वजह से उन तमाम प्रवासियों और कामगारों के लिए मुसीबत बढ़ गई, जो इस वक्त अपने देश में फंसे हुए हैं और वापस अरब अमीरात आना चाहते हैं।

इसमें से हजारों की तदाद में वे प्रवासी और कामगार भी है, जो दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत अरब अमीरात के अलग अलग हिस्सों में काम करते हैं, लेकिन फ्लाइट प्रतिबंध की तारीख 7 अगस्त तक होने से इन सबकी दिक्कते बढ़ गई है।