Placeholder canvas

360 सीट वाले विमान में सिर्फ दो परिवार को लेकर भारत से दुबई पहुंची Emirates, गोल्डन वीजा की वजह से मिली छूट

भारत में बढ़ते कोविड -19 मामलों के कारण UAE ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है।  वहीं इस बीच खबर है की दक्षिणी भारतीय राज्य केरल के दो परिवार को बीते रविवार अमीरात की उड़ान से कोच्चि से दुबई पहुंचे है।

केरल स्थित मध्यमम के मुताबिक, 360 यात्री विमान में सिर्फ दो परिवार पहुंचे। रविवार को उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे रवाना हुई और यूएई के समयानुसार सुबह 6 बजे दुबई पहुंची। वहीं ये लोग है जो गोल्डन वीजा धारक है जिसके वजह से संयुक्त अरब अमीरात ने भारत सेगोल्डन वीजा वाले भारतीयों को निलंबन से छूट दी है।

360 सीट वाले विमान में सिर्फ दो परिवार को लेकर भारत से दुबई पहुंची Emirates, गोल्डन वीजा की वजह से मिली छूट

वहीँ जो परिवार केरल से दुबई पहुंचे हैं उनमे से पहला परिवार कंप्यूटर की बिक्री करने वाली कंपनी अल इरशाद कंप्यूटर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक यूनुस हसन का परिवार है। यूनुस हसन के पास गोल्डन वीज़ा है जिससे उनके परिवार को यात्रा करने की अनुमति मिली है।

वहीं यूनुस की पत्नी हफ्सा और उनके बच्चे निहला यूनुस, नुजुम यूनुस, मोहम्मद हिलाल और मोहम्मद हनी हमदान ने उनके प्रायोजन के तहत गोल्डन वीजा प्राप्त किया और बोर्ड पर थे। उन्होंने टिकटों पर 180,000 रुपये (Dh9,000) खर्च किए है। वहीँ उनके बच्चे निहला ने कहा कि अमीरात के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इकोनॉमी क्लास में यात्रा की, लेकिन बिजनेस क्लास सहित किसी भी सीट पर बैठने की अनुमति दी गई।

360 सीट वाले विमान में सिर्फ दो परिवार को लेकर भारत से दुबई पहुंची Emirates, गोल्डन वीजा की वजह से मिली छूट

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की “हम में से प्रत्येक के पास अपने मामलों को संभालने के लिए एक एयर होस्टेस थी। वे हमारे साथ टर्मिनल तक गए और हमें कोविड परीक्षण में भी मदद की। आम तौर पर, आपको उत्प्रवास काउंटर पर कतार में खड़ा होना चाहिए। हालांकि, हमें बैठने के लिए कहने के बाद एयर होस्टेस ने हमारे पासपोर्ट ले लिए और उत्प्रवास की प्रक्रिया पूरी करी।

वहीं यूनुस हसन हसन ने ये भी बताया कि हमारे साथ एक दूसरा चार सदस्यीय परिवार भी उड़ान में था; हालाँकि, उनसे बात नहीं हो पायी।