Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने की बड़ी घोषणा, इन तीन शहरों के लिए शुरू की जाएगी विमान सेवा

कोरोना कहर के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स ने एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा करी है। इसी बीच Emirates एयरलाइन्स ने भी तीन यूरोपीय शहरों के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

Emirates एयरलाइन्स ने घोषणा करी है कि वह बोलोग्ना Bologna के इतालवी शहर और दो जर्मन शहरों डसेलडोर्फ Düsseldorf और हैम्बर्ग के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने वाला है और इस बात की जानकारी Emirates एयरलाइन्स ने ट्वीट करके दी है

Emirates एयरलाइन्स ने ट्वीट करके कहा है कि बोलोग्ना, डसेलडोर्फ और हैम्बर्ग! 31 यूरोपीय शहरों सहित 95 से अधिक गंतव्यों के लिए बेहतर उड़ान भरें @DXB

जानकारी के अनुसार, Emirates एयरलाइन्स बुडापेस्ट और ल्योन के लिए सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को उड़ानें संचालित करती है। वहीं बोलोग्ना, डसेलडोर्फ और हैम्बर्ग के लिए सप्ताह में दो बार शुक्रवार और रविवार को उड़ाने संचलित करेगी और ये सभी उड़ानों को बोइंग 777- 300ER द्वारा संचालित की जाएँगी।

Emirates एयरलाइन्स ने अब अफ्रीका, एशिया, यूरोप और अमेरिका के लगभग 98 गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है, क्योंकि यह अपने ग्राहकों, चालक दल और समुदायों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए धीरे-धीरे यात्रा की मांग को पूरा करती है। वहीं यात्रियों, विजिटर्स और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लियए सभी यात्रियों के लिए COVID-19 पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किया गया है।

Emirates एयरलाइन्स ने की बड़ी घोषणा, इन तीन शहरों के लिए शुरू की जाएगी विमान सेवा

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ इस कोरोने वायरस के चलते दुनिया के ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर तमाम तरह के नियम बना रखें हैं, ताकि कोरोना वायरस के संकर्मं को फैलने से रोका जा सकें।