Placeholder canvas

5 और देशों के लिए Emirates एयरलाइन्स ने शुरू की फ्लाइट सेवा, अब 92 देशों में उड़ान सेवा का विस्तार

कोरोना कहर के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स ने एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा करी है। इसी बीच Emirates एयरलाइन्स ने नई उड़ानों की घोषणा करी है।

Emirates एयरलाइन्स ने घोषणा की है कि वह दक्षिण अफ्रीका में जोहानसबर्ग (1 अक्टूबर), केपटाउन (1 अक्टूबर), डरबन (4 अक्टूबर) के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगा। साथ ही ज़िम्बाब्वे में हरारे (1 अक्टूबर); और मॉरीशस (3 अक्टूबर) के लिए उड़ाने शुरू कर देगा। इसी के साथ इस सप्ताह के अंत में Emirates की दक्षिण अफ्रीकी जगहों के लिए उड़ान अनुसूची एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

वहीं Emirates एयरलाइन्स की इस घोषणा के बाद पांच गंतव्यों के अलावा Emirates के वैश्विक नेटवर्क का 92 स्थानों तक विस्तार होगा, क्योंकि एयरलाइन धीरे-धीरे अपने ग्राहकों, चालक दल और दुनिया भर में सेवा करने वाले समुदायों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने परिचालन को फिर से शुरू करती है। इसी के बाद Emirates का अफ्रीकी नेटवर्क भी अब शहरों तक फैल जाएगा।

इसी के साथ Emirates के तीन दक्षिण अफ्रीकी गेटवे से उड़ान भरने वाले ग्राहक दुबई से जुड़ सकते हैं और इसके बाद यूरोप, सुदूर पूर्व, मध्य पूर्व, पश्चिम एशिया और आस्ट्रेलिया से जुड़ सकते हैं।

5 और देशों के लिए Emirates एयरलाइन्स ने शुरू की फ्लाइट सेवा, अब 92 देशों में उड़ान सेवा का विस्तार

वहीं यात्रियों, विजिटर्स और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिय दुबई और (यूएई) आने वाले सभी यात्रियों  के लिए COVID-19 पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किया गया है। इनमें यूएई के नागरिक, निवासी और पर्यटक शामिल हैं, चाहे वे जिस देश से आ रहे हों।

गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर तमाम तरह के नियम बना रखें हैं, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके।