Placeholder canvas

Emirates ने की Phuket के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा, जानिए किन यात्रियों को मिलेगा क्वारंटाइन से छूट

दुबई की Emirates एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा 2 जुलाई, 2021 से फुकेत (Phuket) के लिए उड़ानों को शुरू करने को लेकर है। दरअसल, दुबई की Emirates एयरलाइन ने घोषणा करते हुए कहा है कि 2 जुलाई, 2021 से फुकेत (Phuket) रिसॉर्ट द्वीप के लिए चार साप्ताहिक सेवाओं को फिर से शुरू करेगी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए लोकप्रिय गंतव्य को फिर से खोल दिया जाएगा।

वहीं Emirates एयरलाइन ने ये भी घोषणा करते हुए ये भी जानकारी दी है कि जिन लोगों को कोविड -19 के खिलाफ टीका लगाया गया है, वे आगमन पर बिना किसी क्वारंटाइन के परेशानी मुक्त यात्रा का आनंद लेंगे। वहीं दुबई-फुकेत मार्ग को बोइंग 777-300ER के साथ तीन-श्रेणी के विन्यास में संचालित किया जाएगा, जिसमें फर्स्ट, बिजनेस और इकोनॉमी क्लास होगा।

Emirates ने की Phuket के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा, जानिए किन यात्रियों को मिलेगा क्वारंटाइन से छूट

 

इसी के साथ अमीरात की उड़ान EK378 मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दुबई से सुबह 3 बजे प्रस्थान करेगी, उसी दिन दोपहर 12:30 बजे फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। वापसी की उड़ान, EK379, बुधवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को 12:10 बजे फुकेत से प्रस्थान करेगी, उसी दिन सुबह 3:05 बजे दुबई पहुंचेगी।

फुकेत के लिए उड़ानें www.emirates.com पर जाकर या पसंदीदा ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुक की जा सकती हैं।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण UAE की Emirates एयरलाइन ने कई देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण होने के बाद धीरे-धीरे हवाई सेवा शुरू हो रही है।