Placeholder canvas

दुबई ने जारी किए नए यात्रा दिशानिर्देश, इन लोगों को मिलेगी कोविड-19 टेस्ट में छूट

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों ने विदेशों से आने वाले लोगों के लिए कई सारे नियम बनाए हैं। वहीं इस बीच दुबई ने विदेशों से आने अमीरात के नागरिक, टूरिस्ट और transit यात्रियों के लिए नए यात्रा दिशानिर्देश की घोषणा की है।

शुक्रवार को दुबई अमीरात की आपदा समिति और आपदा प्रबंधन ने विदेश से आने निवासियों और विजिटर्स के लिए नए यात्रा दिशानिर्देश जारी करते हुए घोषणा की है कि दुबई आने वाले अमीरात के नागरिक, टूरिस्ट और transit यात्रियों  को अब प्री-फ़्लाइट कोविड -19 परीक्षणों से छूट दी गई है।

यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा निर्देशित संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, यात्रियों को केवल अमीरात में उनके आगमन पर किए गए परीक्षण की आवश्यकता होगी। यानि दुबई एयरपोर्ट की टीम के द्वारा उनका पीसीआर टेस्ट लिया जाएगा, हालांकि कोविड टेस्ट का परिणाम आने तक के प्रोटोकॉल क्या होंगे। इसको लेकर स्पष्टीकरण दुबई के मीडिया ऑफिस के द्वारा जारी नहीं की गई हैं।

वहीं दूसरी तरफ अमीराती, निवासी या फिर टूरिस्ट दुबई से विदेश की यात्रा के दौरान पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता तभी होगी, जब सबंधित देश में इसकी आवश्यकता होगी।

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अध्यक्षता में संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने कहा कि नए यात्रा प्रोटोकॉल नवीनतम स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास के आधार पर एहतियाती उपायों को संशोधित और अनुकूलित करने की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं। सुरक्षा के साथ समझौता किए बिना, यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से संशोधन भी किए गए हैं। संशोधन कोविड-19 कमान और नियंत्रण केंद्र और दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण सहित सामने की तर्ज पर महामारी से लड़ने वाली संस्थाओं की सिफारिशों पर आधारित हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक कई 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वजह से दुबई ने इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने ये साए नियम बनाए हैं।