Placeholder canvas

कुवैत ने करी घोषणा, SME के कामगार 3 साल की बजाय 1 साल बाद कर सकते हैं Work Visa को ट्रासंफर

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर कार्य परमिट को लेकर है । दरअसल, खबर है कि व्यापार और उद्योग मंत्री Dr. Abdullah Al-Salman ने लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के कामगारों के लिए तीन साल के बजाय एक वर्ष बाद ही वर्क परमिट की अनुमति देने वाला एक मंत्रिस्तरीय फरमान जारी किया है और इस बात की जानकारी अल क़बास ने दी है।

अल क़बास की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फरमान के तहत नियोक्ता के अनुमोदन को निर्धारित किया और लघु और मध्यम उद्यमों के मालिकों के लिए काम के नियंत्रण के बारे में 2016 के मंत्रिस्तरीय संकल्प संख्या 9 में लागू की गई है।

कुवैत ने करी घोषणा, SME के कामगार 3 साल की बजाय 1 साल बाद कर सकते हैं Work Visa को ट्रासंफर

वहीं सलमान का ये फरमान तब आया है जब देश कोविद -19 वायरस का सामना करने के लिए राज्य के एहतियाती उपायों की समीक्षा कर रहा है। बता दें, कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित श्रम बाजार पर देखने को मिला है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 25 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 13 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।