Placeholder canvas

India-UAE flights: अब 3 अगस्त से नहीं शुरू होगी फ्लाइट, Etihad ने अगली सूचना तक निलंबित की उड़ान

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय वाहक Etihad Airways ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान से यूएई के लिए उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित कर दी गई हैं। बता दें, इसके पहले एतिहाद एयरवेज ने जानकारी दी थी कि फ्लाइट 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई है। ऐसे में माना जा रहा था कि भारत, पाकिस्तान से उड़ानें 3 अगस्त से शुरू हो सकती थी, हालांकि अब एक बार फिर फ्लाइट प्रतिबंध को अगली सूचना तक के लिए निलंबित कर दिया है।

दरअसल जब फ्लाइट शुरू करने पर यात्री ने अपडेट मांगा तो एतिहाद एयरवेज ने जवाब देते हुए कहा कि हालिया अपडेट के बाद भारत और पाकिस्तान से हमारी उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित कर दी गई हैं। जैसे ही हमें कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त होगी, हमारी वेबसाइट को अपडेट कर दिया जाएगा। नवीनतम यात्रा जानकारी के लिए बने रहें।

गौरतलब है कि इसके पहले एतिहाद एयरवेज ने भारत, पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट पर 2 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी थी, लेकिन अब नवीनतम अपडेट के अनुसार यह पूरी तरह से कंफर्म हो गया है कि भारत, पाकिस्तान की उड़ानें 3 अगस्त से नहीं शुरू की जाएगी और इसे अगली सूचना तक के लिए निलंबित कर दिया है।

हालांकि यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य, जो COVID‑19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी गई है और उन्हें यात्रा के लिए स्वीकार किया जा सकता है। यह भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध का नवीनतम विस्तार है।

बता दें, एतिहाद एयरवेज के पहले अमीरात एयरलाइन ने घोषणा की थी 7 अगस्त तक भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका से दुबई जाने वाले यात्रियों की उड़ानों को निलंबित कर दिया है। दुबई की प्रमुख एयरलाइन अमीरात ने वेबसाइट पर अपने ताजा यात्रा अपडेट में कहा था।

माना जा रहा है कि अमीरात एयरलाइन के बाद एतिहाद एयरवेज की तरफ से लिए गए इस फैसले की वजह से उन तमाम प्रवासियों और कामगारों के लिए मुसीबत बढ़ गई, जो इस वक्त अपने देश में फंसे हुए हैं और वापस अरब अमीरात आना चाहते हैं। इसमें से हजारों की तदाद में वे प्रवासी और कामगार भी है, जो दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत अरब अमीरात के अलग अलग हिस्सों में काम करते हैं, लेकिन फ्लाइट प्रतिबंध की तारीख 7 अगस्त तक होने से इन सबकी दिक्कते बढ़ गई है।