Placeholder canvas

यूएई के 27 फर्जी वीजा बनाकर प्रवासी ने Dh120,000 में बेचा, ऐसे हुआ गिरफ्तार

सयुंक्त अरब अमीरात में UAE का फर्जी वीजा बेचने के आरोप में एक प्रवासी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रवासी ने अपने देश में एक भर्ती फर्म के मालिक और अपने दोस्त को 27 फर्जी वीजा को DH1, 20, 000 में बेचा था।

बता दें कि ये आरोपी एक सूडानी नागरिक है, जो UAE में ही रहता है। भर्ती फर्म के मालिक ने जब आरोपी की तरफ से दिए गए वीजा पर दो लोगों को दुबई भेजा और उन दोनों लोगों को दुबई से वापस भेज दिया गया है तब जा कर इस फर्जीवाड़े काम पूरा खुलासा हुआ।

यूएई के 27 फर्जी वीजा बनाकर प्रवासी ने Dh120,000 में बेचा, ऐसे हुआ गिरफ्तार

हाल ही में दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस में सुनवाई के दौरान इस मामले को सामने रखा गया है। दुबई कोर्ट में पी’ड़िता के फर्म के मालिक ने बताया कि जी उन्हें इस फ’र्जीवाड़े वीजा काम का मालूम हुआ तब उसने वापस दुबई आकर इस केस की रिपोर्ट करने का निर्णय लिया।

इतना ही नहीं धोखा खाए हुए पीड़ित ने कोर्ट को ये भी बताया कि आरोपी ने हर एक वीजा के लिए उससे 4, 000 दिरहम कीमत वसूल की है। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट को ये भी बता दिया है कि उन्होंने धोखेबाज आरोपी के पास सूड़ान के लोगो के 100 से ज्यादा पासपोर्ट और उनकी तस्वीर व्हाट्स एप के जरिए भेजा गया था।

यूएई के 27 फर्जी वीजा बनाकर प्रवासी ने Dh120,000 में बेचा, ऐसे हुआ गिरफ्तार

अमीरात के सबसे मंहगे शहर दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने आरोपी पर जालसाजी, जाली दस्तावेजों के उपयोग और गैर- कानूनी तरीके से 1, 20, 000 दिरहम लेने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट का फैसला अगली तारीख तक सुनाया जा सकता है।

इसके अलावा हाल ही में अबू धाबी कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है और इस मामले की सुनवाई करते हुए अबू धाबी कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने एक व्यक्ति पर मुआवजे के रूप में dh50,000 का भुगतान करने का आदेश दिया है।