Placeholder canvas

UAE ने दी Expire वीजा धारकों को बड़ी राहत, देश छोड़ने के लिए अब इतने समय तक की दी छूट, यहां जानें पूरी जानकारी

हाल ही में UAE सरकार ने एक्सप्यार वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी। वहीं इस घोषणा के बाद जिन लोगों का वीजा 1 मार्च के बाद एक्सप्यार हो गया था और वो लोग अपना वीजा रीन्यू नहीं करवाना चाहते उन्हें 10 अगस्त तक देश छोड़ना पड़ेगा नहीं तो इन लोगों ओवरस्टे का जुर्माना देना होगा। वहीं इस बीच अब एक्सपायर वीजा धारकों के लिए एक राहत की खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि UAE के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप (आईसीए) ने सोमवार को घोषणा करी है कि 1 मार्च के बाद समाप्त होने वाले वीज़ा धारक ओवरस्टे जुर्माना के बिना देश से बाहर निकलने के लिए अतिरिक्त 30-दिवसीय ले सकते हैं और इस ग्रेस पीरियड का समय 11 अगस्त से शुरू होगा।

वहीं इस बीच UAE के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप (आईसीए) ने ये भी जानकारी दी है कि यह निर्णय उन लोगों के लिए लागू नहीं है जो 1 मार्च से पहले समाप्त हो गए हैं।

इससे पहले यूएई छोड़ने के लिए पहले बिना किसी अतिरिक्त जुर्माना का भुगतान करने की अंतिम समय सीमा 10 अगस्त थी। लेकिन अब ये समय समय 1 महीने और आगे बढ़ा दी गयी है और उस बात की घोषणा आईसीए ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की है। साथ ही जीडीआरएफए के सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इसी घोषणा को शेयर भी किया है।

UAE ने दी Expire वीजा धारकों को बड़ी राहत, देश छोड़ने के लिए अब इतने समय तक की दी छूट, यहां जानें पूरी जानकारी

अगर अब एक्सप्यार वीजा वाले लोग नई घोषित समय सीमा खत्म कर देते हैं, तो यूएई अधिकारियों द्वारा ओवरस्टे जुर्माना लगाया जाएगा।

आपको बता दें, UAE सरकार ने ये एक्सप्यार वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा चीन से फैले कोरोने वायरस के कहर के बीच की है। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह से ये लोग वापस अपने देश लौटना चाहते हैं और UAE वीजा को रीन्यू नहीं करवाना चाहते। लेकिन अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण ये लोग यहीं पर फंसे हुए हैं।