दुबई के इस भारतीय परिवार को है मदद का इंतजार, पिता स्टेज 4 कैं’सर और COVID-19 से है संक्रमित

कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। वहीं इस कोरोना वायरस को लेकर दुबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दुबई में एक भारतीय प्रवासी को पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसकी वजह से वो अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहीं इस दौरान उसका COVID -19 टेस्ट भी किया गया, जिसका परिणाम पॉजिटिव आया। साथ ही उसे पता चला कि उसे स्टेज 4 कोलोरेक्टल कैं’सर भी है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, दुबई के एक स्तर के छात्र जरीन चौगुले ने बताया कि “मेरे पिता, 71 वर्षीय अब्दुल्ला मोहम्मद इशाक चौगले जून में आपातकाल में चले गए, क्योंकि उन्हें पेट में दर्द था। अस्पताल ने उनका COVID-19 टेस्ट भी किया और यह पॉजिटिव आया, हालांकि मेरे पिताजी ने COVID के कोई लक्षण नहीं दिखाए। आगे की जांच में पता चला कि उसे स्टेज 4 कोलोरेक्टल कैं’सर था।

दुबई के इस भारतीय परिवार को है मदद का इंतजार, पिता स्टेज 4 कैं'सर और COVID-19 से है संक्रमित

वहीं जरीन ने आगे कहा कि उनके पिता अब्दुल्ला ने आतिथ्य उद्योग में काम किया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण काम बंद ही गया जिसकी वजह से वो कई महीनों तक बिना नौकरी रहे। वहीं उनकी माँ एक ट्रैवल एजेंसी के साथ काम कर रही थीं लेकिन कोरोना वायरस के कारण उनकी भी नौकरी चली गयी। लेकिन अब वे अपनी बचत और दोस्तों की मदद मांग रहे हैं। वहीं 19 साल की ज़रीन ने कहा कि इस समय आइल ऐन में एक अस्पताल में है जहाँ वह कीमोथेरेपी के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि “मैं अपने पिता के बारे में बहुत चिंतित हूं। वहीं अब मुझे इस संकट में परिवार का समर्थन करने के लिए कुछ चमत्कार काम करने की उम्मीद है। ”

आपको बता दें, इस समय सभी अस्पताल में कोरोना वायरस का टेस्ट सुरक्षा के तौर पर किया जा रहा है। ताकि किसी भी शख्स को कोरोना वायरस हो तो उसको क्वारंटाइन में रखा जाए ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।