Placeholder canvas

घर से हॉलीडे ट्रिप बोलकर दुबई गई थी महिला वकील, बिना कपड़ों के फोटोशूट कराते प’कड़ी गई

संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में कुछ महिलाओं द्वारा लाइन लगाकर बिना कपड़ों के फोटोशूट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वहीं इस मामले पर करवाई भी करी है और सरकार ने बिना कपड़ों के इस फोटोशूट में शामिल लोगों के समूह को संयुक्त अरब अमीरात से नि’र्वासि’त करने का आदेश दिया है। वहीं अब इस मामले में एक नया खु’लासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बिना कपड़ों के इस फोटोशूट में शामिल हुई यूक्रेन की मॉडल को लेकर इस मामले में बड़ा खुला’सा हुआ है। जो यूक्रेन की मॉडल इस मामले में पक’ड़ी गयी है उसका नाम याना ग्रेबोशचुक है और वो एक लॉ ग्रेजुएट हैं। वहीं ये मॉडल घर पर हॉलीडे ट्रिप पर जाने का बोलकर दुबई रवाना हुई थी।

घर से हॉलीडे ट्रिप बोलकर दुबई गई थी महिला वकील, बिना कपड़ों के फोटोशूट कराते प'कड़ी गई

27 साल की इस मॉडल के परिवार को जब इस बिना कपड़ो के फोटो शूट मामले की जानकारी मिली कि तो वे है’रान रह गए। वहीं याना के भाई तारस ने बताया कि उनके परिवार को कोई अंदाजा नहीं था कि वो दुबई जा रही हैं। वहीं याना के भाई ने ये भी कहा कि याना ने घर पर बताया था कि वे एक हॉलीडे ट्रिप पर जा रही हैं।

याना की पहचान उनके टैटू’ज के सहारे हुई है और सोशल मीडिया पर याना के इंस्टाग्राम में भी इन टै’टूज को देखा जा सकता है। इसके अलावा भी कुछ मॉडल्स की पहचान सोशल मीडिया के सहारे ही सामने आई है।

घर से हॉलीडे ट्रिप बोलकर दुबई गई थी महिला वकील, बिना कपड़ों के फोटोशूट कराते प'कड़ी गई

आपको बता दें, UAE के शहर दुबई के मरीना इलाके में कुछ महिलाएं बालकनी में स्टं’ट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था। वायरल वीडियो में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया।

वहीं इस मामले की का’र्रवा’ई करते हुए UAE पुलिस ने सभी महिलाओं और इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब यहां की सरकार ने बिना कपड़ों के इस फोटोशूट में शामिल लोगों के समूह को संयुक्त अरब अमीरात से नि’र्वा’सित करने का आदेश दिया है।