Placeholder canvas

UAE, भारत समेत इन 7 देशों पर फिलीपींस ने 31 जुलाई तक बढ़ाया यात्रा प्रतिबंध

फिलीपींस देश ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कोरोना वायरस की वजह से यात्रा प्रतिबंध लगाने को लेकर है। दरअसल, फिलीपींस देश ने कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यूएई और छह अन्य देशों के यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है और इस बात की जानकारी फिलीपीन न्यूज एजेंसी को राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने एक ब्रीफिंग में दी।

फिलीपीन न्यूज एजेंसी को राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार, उभरते संक्रामक रोगों (IATF-EID) के प्रबंधन के लिए इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स (IATF) के निर्णय की घोषणा करी। जिसके बाद अब IATF ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान से यात्रा पर यात्रा प्रतिबंधों के विस्तार को मंजूरी दी।

UAE, भारत समेत इन 7 देशों पर फिलीपींस ने 31 जुलाई तक बढ़ाया यात्रा प्रतिबंध

इसी के साथ फिलीपींन की सेबू पैसिफिक एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि उसने दुबई से आने और जाने वाली अपनी उड़ानें 1 अगस्त तक रद्द कर दी हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका संचालन सुचारू और सुरक्षित रूप से फिर से शुरू हो सके।

वहीं एयरलाइन ने जानकारी दी है कि यह शेड्यूल रीअलाइनमेंट किसी भी अंतिम-मिनट के बदलाव से बचने के लिए तैयार है, जिससे हमारे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। वहीं 20 जुलाई से 1 अगस्त, 2021 तक इस अवधि के दौरान 5J 14 (मनीला-दुबई) 18 से 31 जुलाई, 2021 तक; 5J 17 (दुबई-मनीला) 17 जुलाई से 1 अगस्त, 2021 तक; और 5J 19 (दुबई-मनीला) तक उड़ानें रद्द की जाएंगी लेकिन सेबू पैसिफिक अन्य सभी (फिलीपींस) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निर्धारित समय के अनुसार संचालित करना जारी रखेगा।