Placeholder canvas

दुबई के लकड़ी के कारखाने में लगी आग, अग्निशामकों की चार टीमों की मदद से पाया गया आग पर काबू

जहां इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि यहां पर एक बड़ा घटना हो गयी है लेकिन इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

दरअसल, सोमवार को दुबई के उम्म अल रुमूल इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है।  यहां पर दोपहर के समय 2:32  बजे एक लकड़ी के कारखाने में आग लग गई। वहीँ इस लकड़ी के कारखाने में आगे लगने के बाद काले धुएं का गुबार बन गया जो कि दूर से भी नजर आ रहा था। वहीं जैसे ही इस आग की जानकारी पुलिस को मिली उन्होंने अग्निशामकों को इस हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद अग्निशामकों के चार टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार, दुबई में Umm Al Rumool इलाके की लकड़ी के कारखाने में ये आग 2: 32  बजे लगी। वहीं इस आग को लेकर दुबई के नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने कहा कि अल रशीदिया, अल कुसैस, पोर्ट सईद और नेड अल शीबा फायर स्टेशन से अग्निशामकों ने आग पर काबू पा लिया गया है।

इससे पहले भी दुबई की एक इमारत में आग लगने की ऐसे ही घटना हुई थी। वहीं इस आग लगने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। उन्होंने अग्निशामकों को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद अग्निशामकों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आगे में कुछ लोग घायल भी हो गये थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया था।

आपको बता दें, ये हादसा उस समय पर हुआ है। जब सभी देश कोरोना वायरस एक कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।