Placeholder canvas

बड़ी खबर: शारजाह के industrial area में लगी आग, धुएं के काले बादल से छाया आसमान, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

शारजाह से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि शारजाह  के एक इंडस्ट्रियल एरिया 6 में आग लग गई। जिसके  बाद सिविल डिफेंस टीमों ने मिलकर इस आग को बुझाया।

शारजाह के सिविल डिफेंस टीमों के मुताबिक, शारजाह के इंडस्ट्रियल एरिया सिक्स में ये आग ऑटो के पुर्जे रखने वाले एक यार्ड में लगी है। वहीं आग की सूचना दुबई, शारजाह और अजमान की ओर जाने वाले मोटर चालकों ने आसमान में बने धुएं के मोटे बादलों को देखकर सिविल डिफेंस टीम को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सिविल डिफेंस मौके पर इस आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

बड़ी खबर: शारजाह के industrial area में लगी आग, धुएं के काले बादल से छाया आसमान, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

 

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी खमीस अल नकबी ने कहा कि उन्हें 4:06pm बजे कॉल आया और उन्होंने तुरंत तीन फायर स्टेशनों से अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा। सिविल डिफेंस को आग पर जल्द काबू पाने की अनुमति देने के लिए पुलिस ने इलाके को बंद कर दिया, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि किस वजह से विस्फोट हुआ।

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि आग के लगने के कुछ समय पर बाद जब अग्निशामकों की गाडी घटनास्थल पर पहुंची। तब उसके कुछ समय बाद अग्निशामकों ने इस आग को बुझा दिया लेकिन सिविल डिफेंस टीमों के मुताबिक, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं शारजाह के इंडस्ट्रियल एरिया सिक्स के ऑटो पुर्जे रखने वाले यार्ड में ये आग किस कारण लगी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिली है, वहीं आग लगने का कारण जानने के लिए साइट को फोरेंसिक विशेषज्ञों को सौंप दिया गया है और जाँच शुरू हो गयी है।