Placeholder canvas

UAE के उम्म अल थूब इलाके के एक कारखाने में लगी आग, 40 कामगारों को निकाला गया सुरक्षित बाहर

UAE से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि शुक्रवार को UAE के उम्म अल थूब इलाके में एक कारखाने में भी’ष’ण आग लग गयी लेकिन इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

वहीं इस मामले को लेकर यूएक्यू सिविल डिफेंस के कार्यवाहक निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद सलेम बिन शकीवी ने जानकारी देते हए कहा कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाने से पहले 40 कामगारों को कारखाने से सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं उम्म अल क्ववेन सिविल डिफेंस ने पुष्टि की कि कोई हताहत नहीं हुआ।

इसी के साथ यूएक्यू सिविल डिफेंस के कार्यवाहक निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद सलेम बिन शकीवी ने ये भी जानकारी दी कि “हमें शाम 5:10 बजे आग के बारे में एक रिपोर्ट मिली और बचाव दल को तुरंत कारखाने भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आग और पानी और फोम के इस्तेमाल से बुझ गई।

वहीं आग लगने के कारणों की पहचान के लिए मामले को जांच के लिए संबंधित निकायों को भेज दिया गया है। उन्होंने RAK पुलिस, UAQ नगर पालिका और संघीय बिजली और जल प्राधिकरण को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

लेफ्टिनेंट-कर्नल अहमद सलेम बिन शकीवी ने जनता से आग स्थल पर भीड़ नहीं करने का आग्रह किया ताकि नागरिक सुरक्षा दल अपना काम सुरक्षित तरीके से कर सकें।