Placeholder canvas

UAE: निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कामगारों को निकाला गया सुरक्षित बाहर

शारजाह से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि शारजाह में गुरुवार, 17 जून को एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिस निर्माणाधीन इमारत में आग लगी है उसे बुझाने के लिए शारजाह के अल तावुन इलाके में दमकलकर्मी मौके पर पहुंच चुकी और अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही आग पूर काबू पा लिया जाएगा।

देखिए वीडियो

वहीँ इस आग को लेकर जानकारी दी गयी है कि शारजाह एक्सपो के पीछे वर्तमान में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर धुआं और आग की लपटें देखी जा सकती हैं। जिसके बाद इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी।

वहीं अब दमकलकर्मी इस आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही कामगारों को निर्माणाधीन इमारत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं पुलिस पेट्रोल की टीम इमारत के आसपास के सड़कों पर यातायात पर रोक लगा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इसी के साथ अभी तक इस घटना में किसी के मौ’त और घा’यल होने की खबर नहीं है।