Placeholder canvas

Flight में मास्क न पहनने वाले यात्री को उतार दिया जाएगा, DGCA ने जारी किए नए दिशानिर्देश

हवाई जहाज से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। हाल ही में बीते दिनों उच्च न्यायालय (High Court) ने कोरोनावायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों पर नजर रखते हुए कड़ी गाइडलाइंस जारी की थी।

हाईकोर्ट ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से हवाई अड्डा और प्लेन के अंदर मास्क न पहनने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करने का निर्देश दिया था।

उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को इस बाबत कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि अगर कोई यात्री कोरोनावायरस के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ संबंधित कार्रवाई और उसे टेक ऑफ से पहले ही प्लेन से उतारा जाएगा।

Flight में मास्क न पहनने वाले यात्री को उतार दिया जाएगा, DGCA ने जारी किए नए दिशानिर्देश

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और लगातार नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को ‘नो फ्लाई’ की सूची में डालना चाहिए।

बीते बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, DGCA ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि अगर कोई पैसेंजर इन नियमों को मानने से इंकार करता है तो उसे “अनुशासनहीन यात्री” के तौर पर पहचान कर कार्रवाई की जाए।

अधिकारियों के पास होता है कार्रवाई करने का पावर

Flight में मास्क न पहनने वाले यात्री को उतार दिया जाएगा, DGCA ने जारी किए नए दिशानिर्देश

आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर तैनात हवाई अड्डा संचालकों के पास स्टेट लॉ के मुताबिक हवाई यात्रियों दंड देने का अधिकार होता है।

यदि कोई भी पैसेंजर हवाई अड्डे पर कोविड-19 व्यवहार का पालन नहीं करता है तो एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी उस पैसेंजर्स को सिक्योरिटी एजेंसी को सौंप सकते हैं। बीते दिनों कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

जानिए डीजीसीए (DGCA) के सर्कुलर के बारे में

airport

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि हवाई अड्डा संचालक कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाने के लिए सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर चेहरे को मास्क से नहीं ढकने वालों पर जुर्माना लगाएं। डीजीसीए ने अपने सर्कुलर में कहा था,”असाधारण परिस्थितियों में और अनुमति लेकर ही चेहरों से मास्क हटाया जाए।”

गौरतलब है कि अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री को अतिरिक्त मास्क की जरूरत है तो उसे एयरलाइन अतिरिक्त मास्क उपलब्ध कराएगी। लेकिन हां, अगर कोई आखिरी बार बार वार्निंग दिए जाने के बाद भी अपना चेहरा मास्क से नहीं ढकता है तो अगर प्रस्थान से पहले जरूरी हो तो उसे फ्लाइट से उतार दिया जाए। साथ ही सभी हवाई अड्डों पर मास्क और कोरोनावायरस के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई है।