Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी से INDIA आने वाले FLIGHT की लिस्ट हुई जारी, 1 July से 14 जुलाई तक की समय सारिणी

दूसरे देशों में फंसे हुए भारतीयो को वापस लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई वंदे भारत मिशन के तहत अब चौथे चरण में 59 स्पेशल फ्लाइट्स का परिचालन करने के फैसले लिया है, जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात में फंसे भारतीय नागरिको को लेकर भारत जाएगी। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ये सभी भारतीय लोग UAE में फंस गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि चौथे फेज की शुरूआत 1 जुलाई से की जाएगी। जिसकी पहली फ्लाइट दुबई एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए सुबह 11:50 अपनी उड़ान भरेगी। ये फ्लाइट चेन्नई के एयरपोर्ट पर 5:25 पर लैंड करेंगा। वहीं इस फेज की आखिरी फ्लाइट 14 जुलाई को आबू धाबी से कोच्चि के लिए अपनी उड़ान भरेगी। ये फ्लाइट शाम 4:25 बजे अबु धाबी से शुरू होगी, और रात 10 :00 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के साथ खत्म होगी।

59 फ्लाइट की पूरी लिस्ट, जानिए एयरपोर्ट और टाइमिंग की पूरी डिटेल

दुबई, अबूधाबी से INDIA आने वाले FLIGHT की लिस्ट हुई जारी, 1 July से 14 जुलाई तक की समय सारिणी

 

1 जुलाई: दुबई-चेन्नई 11:50, दुबई-कोच्चि 14:10, दुबई-जयपुर 15:35, अबू धाबी-कोझिकोड 18:30,  2 जुलाई: अबू धाबी-कोच्चि 13:40, दुबई-कोच्चि 16:10, दुबई-कन्नूर 16:25, अबू धाबी- अमृतसर 17:40, दुबई-बंग्लुरु 18:35, अबू धाबी-कन्नूर 20:30,

3 जुलाई: दुबई-लखनऊ  10:45, दुबई-कोझिकोड 12:10, दुबई-कोच्चि 14:10, अबू धाबी-त्रिवेंद्रम 17:40 4 जुलाई: दुबई-हैदराबाद 11:30, दुबई-कोच्चि 14:10, अबू धाबी-कोच्चि 14:25, दुबई-कन्नूर 15:55, दुबई-चेन्नई 17:35,   5 जुलाई: अबू धाबी-हैदराबाद, 11:00, दुबई-कोझिकोड 12:10, दुबई-कोच्चि 14:10, दुबई-अमृतसर 17:20,

6 जुलाई: दुबई-लखनऊ 11:05 बजे, दुबई-कोझिकोड 12:10, दुबई-त्रिवेंद्रम 13:55, अबू धाबी-कोच्चि 16:25,  7 जुलाई: अबू धाबी-चेन्नई 12:00, दुबई-कोच्चि 12:10, दुबई-हैदराबाद 12:30, दुबई-दिल्ली 13: 05, अबू धाबी-त्रिवेंद्रम 16:25, 8 जुलाई: अबू धाबी-लखनऊ 11:25, दुबई-कोझिकोड 12:10, दुबई-त्रिवेंद्रम 13:55, दुबई-कोच्चि 16:20, अबू धाबी-कन्नूर 18:35,

दुबई, अबूधाबी से INDIA आने वाले FLIGHT की लिस्ट हुई जारी, 1 July से 14 जुलाई तक की समय सारिणी

9 जुलाई: दुबई-चेन्नई 12:05, अबू धाबी-कोझिकोड 12:40, दुबई-कोच्चि 14:10, दुबई-कन्नूर 16:25 10 जुलाई: अबू धाबी-कन्नूर 12:00, दुबई-कोझिकोड 12:10, दुबई-अमृतसर 17:20, दुबई-त्रिवेंद्रम 17:10, अबू धाबी-कोच्चि 17:25, 11 जुलाई: दुबई-कन्नूर 11:25, दुबई-चेन्नई 13:25, दुबई-कोच्चि 17:10,  12 जुलाई: दुबई-त्रिवेंद्रम 13:55, दुबई-कन्नूर 14:25

13 जुलाई: दुबई-त्रिवेंद्रम 11:05, दुबई-कोच्चि 14:10, दुबई-कन्नूर 16:25, अबू धाबी-दिल्ली 17:40  14 जुलाई: अबू धाबी-लखनऊ 11:25, दुबई-हैदराबाद 12:00, दुबई-कोच्चि 14:10,अबू धाबी-कोच्चि, 16:25

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संकट सामने आने के बाद बड़ी तदाद में भारतीय विदेशों में फंसे हुए हैं। इसमें सबसे बड़ी तदाद खाड़ी देशों में है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत समेत बाकी देश शामिल है, हालांकि भारतीय सरकार वंदे भारत मिशन के जरिए फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने की मुहिम चला रही है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी बड़ी तदाद में भारतीय बाहर फंसे हुए हैं।