Placeholder canvas

विदेश से भारत के इस राज्य में आने वाले यात्रियों को मिलेगी क्वारंटाइन में छूट, बस करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विदेशों से आंध्र प्रदेश आने वाले यात्रियों को एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को जानकारी दी है कि विदेशों से आंध्र प्रदेश आने वाले यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन से छूट मिल सकती है! और इस छूट को पाने के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों के लिए, (https://blog.airindiaexpress.in/wp-content/uploads/2020/09/AP-Intl-Arrival-Circular-17Aug.pdf) पर क्लिक करें और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि आंध्र प्रदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जाने वाले यात्रियों को संस्थागत क्वारंटाइन से छूट मिल सकती है! विस्तृत दिशानिर्देशों के लिए (https://blog.airindiaexpress.in/wp-content/uploads/2020/09/AP-Intl-Arrival-Circular-17Aug.pdf) पर क्लिक करें।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ट्वीट में इस तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमे ये जानकारी दी है कि क्वारंटाइन नियम में छूट पाने के लिए आपको यात्रा से 96 घंटे पहले की गयी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट सबमिट करनी होगी। इसी के साथ एअरपोर्ट पर एक declaration form भरना होगा और वहीं अगर यात्री RAPID antigen टेस्ट करवाता है और टेस्ट नेगेटिव आता है तो उसे 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहने की इजाजत दी जायगी।

विदेश से भारत के इस राज्य में आने वाले यात्रियों को मिलेगी क्वारंटाइन में छूट, बस करना होगा इन नियमों का पालन

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत शुरु किया है और एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रही है।