Placeholder canvas

अब Kuwait प्रवासियों को लगेगी Flu vaccine, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इसी बीच कुवैत में सर्दी के मौसम में मौसमी इन्फ्लूएंजा फ्लू होने का भी खतरा है। वहीं इस बीच कुवैत से इस मौसमी इन्फ्लूएंजा फ्लू के टीके को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि कुवैत ने मौसमी इन्फ्लूएंजा के टीके को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि इस फ्लू का टीका सभी उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगा और इस बात की जानकारी अल क़बास द्वार दी गयी है।

वहीं एक सूत्र ने अल क़बास को बताया कि यह टीका हर किसी के लिए उपलब्ध है जो अक्टूबर में मंत्रालय के शीतकालीन वैक्सीन अभियान की शुरुआत के दौरान हुई कमी के बाद कुवैत में अधिक खुराक लेने के बाद इसे लेना चाहता है। वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को अपनी यात्रा से पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता होगी।

अब Kuwait प्रवासियों को लगेगी Flu vaccine, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली बार अपने सर्दियों के टीके का शुभारंभ किया, तो यह सीमित आपूर्ति के कारण केवल फ्लू शॉट को कुवैत तक सीमित कर दिया। फिर पिछले महीने, टीका 50 वर्ष की आयु से ऊपर के लिए उपलब्ध कराया गया था, क्योंकि कुवैत को अतिरिक्त 50,000 खुराक मिली थी।

इसी के साथ मंत्रालय दिसंबर के अंत तक कुल 400,000 खुराक देने की योजना बना रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय सामुदायिक प्रतिरक्षा को प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है, खासकर जब इस वर्ष में फ्लू का मौसम COVID-19 का खतरा साथ में बना हुआ है।

कई अध्ययनों और वैज्ञानिकों ने बताया है कि फ्लू वैक्सीन लोगों को मौसमी इन्फ्लूएंजा से बचाता है, न कि COVID-19 से, और यह जरूरी है कि कोई व्यक्ति विशेषकर इस सर्दी में फ्लू होने से बच जाए। वहीं सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, एक ही समय में फ्लू और सीओवीआईडी ​​-19 होना संभव है।